भिलाई . असल बात news. गुरु घासीदास सेवा समिति, सेक्टर–6, भिलाई नगर द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी परमपूज्य गुरु घासीदास जी की 269...
भिलाई .
असल बात news.
गुरु घासीदास सेवा समिति, सेक्टर–6, भिलाई नगर द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी परमपूज्य गुरु घासीदास जी की 269वीं जयंती के पावन अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के प्रथम दिवस पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर, सतनाम सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन संपन्न हुआ।
निःशुल्क चिकित्सा शिविर का संचालन वरिष्ठ चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ. ए.डी. बनर्जी जी के नेतृत्व में किया गया, जिसमें विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं। शिविर के अंतर्गत रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।
इस चिकित्सा शिविर में कुल 300 महिलाओं एवं 250 पुरुषों ने पंजीयन कराकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। शिविर में नेत्र जांच हेतु सर्वाधिक भीड़ देखने को मिली। इसके अतिरिक्त सूरज नर्सिंग होम के सहयोग से भी आवश्यक चिकित्सकीय सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं। रामनाथपुरम आयुर्वेदिक एवं पंचकर्म केंद्र उमरपोटी के द्वारा आयुर्वेद उपचार के लिए मार्गदर्शन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित चिकित्सकों एवं समिति के पदाधिकारियों द्वारा गुरु घासीदास बाबा जी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। स्वागत भाषण समिति के अध्यक्ष श्री बी. एल. कुर्रे जी द्वारा दिया गया।
शिविर के समापन अवसर पर गुरु घासीदास सेवा समिति द्वारा सभी चिकित्सकों को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) भेंट कर सम्मानित किया गया। तथा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन समिति के महासचिव श्री एन.आर. गिलहरे जी ने किया, जबकि मंच संचालन समिति के सचिव श्री राजेन्द्र महिलांग द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में समिति के उपाध्यक्ष श्रीमती उर्मिला भास्कर जी, सचिव श्री दिवाकर गायकवाड़, टेकराम बंजारे, कोषाध्यक्ष श्री रामचंद्र देशलहरा, कार्यकारणी सदस्य श्री एस.आर. नवरंगे, रूपेश बारले, त्रिलोचन डहरे, एस. एल. डहरिया, सतीश डहरे, किशोर कुमार भारद्वाज, सागर टंडन, मनोबोधी कुर्रे, योगेश्वर चतुर्वेदी, नोहर सिंह कुर्रे, कैलाश चतुर्वेदी, उषा देशलहरा, बिसाहू राम बघेल, भामिनी बंजारे उपस्थित हुए।
गुरु घासीदास सेवा समिति द्वारा आयोजित यह सेवा-कार्य समाज के प्रति समर्पण, स्वास्थ्य जागरूकता एवं मानव सेवा का एक प्रेरणादायी उदाहरण रहा।
सतनामी शासकीय अधिकारी कर्मचारी मंडल के पदाधिकारी एवं गुरुजनों ने खेल एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के संचालन में सहयोग प्रदान किया।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


