Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

ad

अवैध शराब तस्करी पर पुलिस की कार्रवाई तेज, दो मामलों में 77.560 लीटर महुआ व देशी शराब जब्त, 6 आरोपी गिरफ्तार

  गरियाबंद . जिले में लगातार अवैध नशे के कारोबार पर नया सवेरा अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में थाना फिंगेश्वर के अंतर्गत 2 ...

Also Read

 गरियाबंद. जिले में लगातार अवैध नशे के कारोबार पर नया सवेरा अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में थाना फिंगेश्वर के अंतर्गत 2 अलग-अलग मामलों पर एक्शन लेते हुए 77.560 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया. इन मामलों में कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.


दरअसल, पहला मामले में सूमो से अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा था. ग्राम जमाही में नाकाबंदी कर वाहन की चेकिंग की गई. तलाशी लेने पर दो जरीकैनों से कुल 70 लीटर देशी कच्ची महुआ शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत 14 हजार रूपये आंकी गई है. इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो ग्राम सहसपुर के निवासी हैं.

इसी तरह एक और अवैध शराब तस्करी मामले में कार्रवाई हुई है. 


 फिंगेश्वर पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल (HF डिलक्स, CG 04 DG 1753) की टंकी के ऊपर भारी मात्रा में शराब रखकर फिंगेश्वर से बोरसी तरफ आगे बढ़ रहा है. पुलिस टीम ने नहर किनारे घेराबंदी कर मोटरसाइकिल को रोका. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम खुमान सिंह ध्रुव (35), निवासी भेंड्री, थाना पाण्डुका का रहने वाला बताया. तलाशी के दौरान एक थैले से देशी मसाला शराब के 22 पौवा और देशी प्लेन शराब के 20 पौवा (कुल 7.56 बल्क लीटर) बरामद किए गए, जिनकी कीमत लगभग 3,800 रुपये है. साथ ही मोटरसाइकिल भी जप्त की गई. दोनों ही मामलों में आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई.




गिरफ्तार आरोपी –


01) नाम खिलेश साहू पिता परस राम साहू उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम सहसपुर थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद

02) घनाराम साहू पिता तोषु राम साहू उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सहसपुर थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद

03) नरसु राम ध्रुव पिता सुखराम ध्रुव उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम सहसपुर थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद

04) त्रिलोकी वर्मा पिता भोज राम वर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सहसपुर थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद

05) डिगेश साहू पिता तिरिथ राम साहू उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम सहसपुर थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद

06) खुमान सिंह ध्रुव पिता पवन कुमार ध्रुव उम्र 35 वर्ष साकिन भेण्ड्री थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद


जब्त सामग्री –


01) कुल 70 लीटर देशी कच्ची महुआ शराब कीमती 14000 रूपये. घटना में प्रयुक्त पुरानी इस्तेमाली एक चार पहिया वाहन सूमो क्र0 CG 04 KP 7736 कीमती 3,50,0000 रूपये जुमला कीमती 3,64,0000

02) कुल 7.560 बल्क लीटर शराब कुल कीमती 3,800 रूपये और एक मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 04 DG 1753 किमती 40000 रूपये