Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


मुख्यमंत्री साय आज बस्तर के दौरे पर, विनोद कुमार शुक्ल का अंतिम संस्कार आज राजकीय सम्मान के साथ,सांसद खेल महोत्सव के मेगा फाइनल का आज दूसरा दिन, झीरम हमले पर नड्डा का बयान आपत्तिजनक, शहीदों के अपमान का कांग्रेस ने लगाया आरोप

 मुख्यमंत्री साय आज बस्तर जिला का दौरा करेंगे. दोपहर 12 बजे बस्तर जाएंगे. ग्राम फरसागुड़ा में वन मंत्री केदार कश्यप के निवास जाएंगे. केदार क...

Also Read

 मुख्यमंत्री साय आज बस्तर जिला का दौरा करेंगे. दोपहर 12 बजे बस्तर जाएंगे. ग्राम फरसागुड़ा में वन मंत्री केदार कश्यप के निवास जाएंगे. केदार कश्यप की माता के निधन पर श्रद्धांजलि देंगे. मुख्यमंत्री साय परिजनों से मुलाकात करेंगे और ढांढस बाधेंगे. दोपहर 2.30 बजे बस्तर से रायपुर लौट आएंगे.


राजकीय सम्मान के साथविनोद कुमार शुक्ल का अंतिम संस्कार आज 

छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल का मंगलवार को निधन हो गया. राजकीय सम्मान के साथ आज 11 बजे मारवाड़ी श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा. बता दें कि बीते दिन 4:58 मिनट पर विनोद कुमार शुक्ल ने अंतिम सांस ली.


सांसद खेल महोत्सव के मेगा फाइनल का आज दूसरा दिन

सांसद खेल महोत्सव के मेगा फाइनल का आज दूसरा दिन है. आज सांसद मनोज तिवारी खेल महोत्सव में शामिल होंगे. नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेल महोत्सव का आयोजन होगा. CM साय, सांसद बृजमोहन अग्रवाल साथ मौजूद रहेंगे. दोपहर 2 बजे सांसद मनोज तिवारी रायपुर आएंगे. कल यानी 25 दिसंबर को पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में खेल महोत्सव का समापन होगा. प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल रूप से जुड़कर संबोधन करेंगे. कुश्ती, खो खो, शतरंज जैसी अनेक 13 खेल विधाओं का आयोजन होगा.


मंत्री गुरु खुशवंत साहेब करेंगे प्रेसवार्ता

छत्तीसगढ़ में जनादेश परब के तहत आज मंत्री गुरु खुशवंत साहेब पेश विभागीय रिपोर्ट कार्ड करेंगे. तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार व कौशल विकास विभाग की उपलब्धियां बताएंगे. दोपहर 12.30 बजे संवाद कार्यालय में करेंगे प्रेसवार्ता करेंगे. इस दौरान विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.


अनुवादक भर्ती परीक्षा के मॉडल उत्तर जारी

रायपुर. व्यापमं ने छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के अंतर्गत अनुवादक के पद पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा के मॉडल उत्तर जारी कर दिए हैं. भर्ती परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित की गई थी. मॉडल उत्तर व्यापमं की वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी मॉडल उत्तर देखकर सप्रमाण दावा आपत्ति 29 दिसंबर तक कर सकते हैं. डाक या स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत किए गए दावा आपत्ति को स्वीकार नहीं किया जाएगा. मॉडल उत्तर पर दावा आपत्ति दर्ज करने हेतु प्रति प्रश्न 50 रूपए शुल्क का भुगतान करना होगा. बिना शुल्क भुगतान किए दावा आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी नहीं होगी. बिना प्रमाण दावा आपत्ति को पूर्णतः अमान्य किया जाएगा. प्राप्त दावा आपत्ति के परीक्षण पश्चात विषय विशेषज्ञों द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा.


झीरम हमले में नड्डा का बयान आपत्तिजनक, शहीदों का किया अपमान : कांग्रेस 

भाजपा अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा द्वारा झीरम हमले के संबध में दिये गये बयान पर झीरम हमले के प्रभावितों ने राजीव भवन में नड्डा पर हमला बोला. प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू ने कहा, झीरम हमले में नड्डा का बयान आपत्तिजनक है. नड्डा के बयान के लिये उनका नार्को टेस्ट किया जाना चाहिये. मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह, मुकेश गुप्ता का भी नार्को टेस्ट होना चाहिये, ताकि हकीकत सामन आये. नड्डा ने शहीदों का अपमान किया है.

उन्होंने कहा, जेपी नड्डा ने राजनीतिक बयानबाजी के लिए सारी मर्यादा को तार-तार किया है. कांग्रेस ने झीरम हमले में अपने नेताओं की पूरी एक पीढ़ी को खोया है और उस समय राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी. भाजपा केंद्र में पिछले बारह साल से सरकार में है. एनआईए ने तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह से पूछताछ क्यों नहीं की? रमन सिंह का नार्को टेस्ट करवा लिया जाए झीरम का पूरा सच सामने आ जायेगा. क्यों एनआईए आज तक झीरम हमले के दोषियों तक नहीं पहुंच पायी? जेपी नड्डा इस प्रकार का बयान दे रहे हैं, उनके पास तथ्यात्मक आधार क्या है, एनआईए को उनसे पूछताछ करनी चाहिए. जीरम प्रभावित शिव सिंह ठाकुर ने कहा, भाजपा की तत्कालीन सरकार ने जानबूझकर कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को सुरक्षा नहीं दी थी. भाजपा के इशारे पर ही सुरक्षा हटाई गयी थी और कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला हुआ था.



नड्डा के पास साक्ष्य है तो पुलिस को दें- अनिता


पूर्व विधायक अनिता शर्मा ने कहा, हमारे जख्मों पर नमक छिड़क कर उनकी सरकार ने जीरम की जांच को रोक रखा है. नड्डा स्तरहीन बयान दे रहे, वे केन्द्रीय मंत्री हैं, उन्होंने संविधान की शपथ ली है, उनके पास साक्ष्य है, तो उसे जिम्मेदार एजेंसी पुलिस को साक्ष्य देना चाहिये. वे स्तरहीन बयान दे रहे, हमने अपना सर्वस्व खोया है, वे हमारे ऊपर ही आरोप लगा रहे हैं. उनके बयानों के आधार पर उनसे पूछताछ की जाये. जो भी आरोपी हों उनकी गिरफ्तारी की जानी चाहिये.

सच रोकने भाजपा ने किया ऐसा षड्यंत्र- सुशील


प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, भाजपा ने झीरम का सच रोकने कदम-कदम पर षड्यंत्र किया. कांग्रेस की सरकार बनने के बाद झीरम हमले की जांच के लिये एसआईटी का गठन किया था, लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार ने एनआईए से झीरम की फाइल एसआईटी को नहीं देने दी. एनआईए को हाईकोर्ट ने भी राज्य की एसआईटी को फाइल देने का आदेश दिया, तब एनआईए सुप्रीम कोर्ट अपील में चली गई, पांच साल की अदालती लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर 2023 को एनआईए की अपील खारिज करते हुये कहा, छत्तीसगढ़ सरकार की एसआईटी झीरम मामले की जांच कर सकती है, एनआईए फाइल वापस करें. सुप्रीम कोर्ट के फैसला आने तक राज्य में सरकार बदल गयी थी. कांग्रेस मांग करती है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा गठित एसआईटी के द्वारा मामले के षड्यंत्रों की जांच शुरू करें.

रायपुर में आज के कार्यक्रम 

जिन मंदिर में अभिषेक


संस्था- श्रीसीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी

स्थान- भैरव सोसायटी

समय- सुबह 9 बजे से.

राजयोग शिविर


वक्ता व मार्गदर्शक- ब्रह्माकुमारी श्रेया, मुम्बई

संस्था- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय

स्थान- नवा रायपुर सेक्टर-20 स्थित शांति शिखर भवन

समय शाम 7 बजे से.

भागवत पुराण ज्ञान यज्ञ


कथाव्यास- मनोज भाई भट्ट

स्थान- मारुति मंगलम भवन गुड़ियारी

समय- सुबह 9.30 से 12.30 व अ परान्ह 3.30 से शाम 6.30 बजे तक।

सूर्योपासना महापर्व


संस्था- जगद्गुरु श्रीशंकराचार्य आश्रम

स्थान- बोरियाकला

समय सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक.