Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

स्वरूपानंद महाविद्यालय में चेतना से परिवर्तन तक: एड्स और रक्तदान पर संवाद

  भिलाई . असल बात news.   स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय  में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, रेड रिबन क्लब, राष्ट्रीय सेवा यो...

Also Read


 भिलाई .

असल बात news.  

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय  में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, रेड रिबन क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा  अभिषेक आई. मिश्रा मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर के सहयोग से “टुवर्ड्स ज़ीरो एड्स” तथा “रक्तदान जागरूकता” विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में रेड रिबन क्लब की प्रभारी डॉ. शिवानी शर्मा ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “रेड रिबन क्लब एड्स-मुक्त समाज के निर्माण तथा सुरक्षित रक्तदान के प्रति युवाओं को प्रेरित करने के लिए विभिन्न गतिविधियाँ संचालित करता है। जागरूकता ही इस लड़ाई का सबसे प्रभावी माध्यम है।”

अभिषेक आई. मिश्रा मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर से मुख्य वक्ता डॉ. अंजना तिवारी, एमबीबीएस, एम.डी., सामुदायिक चिकित्सा ने ‘टुवर्ड्स ज़ीरो एड्स’ तथा “रक्तदान” विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि “एड्स से बचाव के लिए जागरूकता, सुरक्षित व्यवहार एवं नियमित जाँच अत्यंत आवश्यक है। साथ ही, जीवन रक्षक रक्त की उपलब्धता बनाए रखने के लिए स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देना समय की मांग है।”

इस अवसर पर श्री शंकराचार्य एजुकेशनल कैंपस निदेशक डॉ. दीपक शर्मा तथा डॉ. मोनिषा शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित किया और कहा कि "शैक्षणिक संस्थानों में स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता कार्यक्रम युवाओं के समग्र विकास हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।"

प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने एड्स जागरूकता संबंधी आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा की एड्स की जागरूकता ही एड्स से बचाव है। 

श्रीमती संयुक्ताए पाढ़ी, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा, "एड्स-मुक्त समाज की दिशा में वर्षों से किए जा रहे सतत प्रयासों के बावजूद हमारे राज्य में अब भी एड्स के मरीज मिल रहे हैं, जो यह संकेत देता है कि हमें और अधिक जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है। साथ ही थैलेसीमिया एवं सिकलिंग-मुक्त समाज के निर्माण हेतु सुरक्षित रक्तदान अत्यंत आवश्यक है। युवाओं को इस दिशा में अग्रसर होना चाहिए।"

कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे एवं सत्र को अत्यंत प्रेरक एवं ज्ञानवर्धक बताया गया।