भिलाई . असल बात news. जगद्गुरु शंकराचार्य कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन आमदीनगर हुडको भिलाई के बी. एड.प्रथम सेमेस्टर एवं डीएलएड प्रथम सेमेस्टर के प्र...
भिलाई .
असल बात news.
जगद्गुरु शंकराचार्य कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन आमदीनगर हुडको भिलाई के बी. एड.प्रथम सेमेस्टर एवं डीएलएड प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षार्थियों को शिक्षा विभाग के द्वारा सामुदायिक शिविर हेतु ग्राम नन्दोरी ले जाया गया। जहां सर्वप्रथम प्रशिक्षार्थियों ने गांव के सार्वजनिक स्थलों पंचायत भवन,मंदिर परिसर, शासकीय भवन आदि स्थानों पर ज्ञानवर्धक एवं मूल्य आधारित आकर्षक रंगोलिया बनाकर ग्राम वासियों को संदेश दिया।
तत्पश्चात सभी प्रशिक्षार्थियों ने मिलकर सामूहिक रैली निकाली जिसमें भ्रूण हत्या बंद करो, गौ रक्षा, पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ नारों के माध्यम से ग्राम वासियों को महत्वपूर्ण संदेश दिए।
इसके पश्चात प्रशिक्षार्थियों ने गांव के विभिन्न हिस्सों में जाकर नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से साइबर क्राइम, स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं शिक्षा, नागरिकों के अधिकार एवं कर्तव्य विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम के सरपंच का पुष्प गुच्छ से स्वागत करने के पश्चात प्रशिक्षार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें राजस्थानी, पंजाबी, छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुत किये। विभागाध्यक्ष श्रीमती मधुमिता सरकार ने सरपंच महोदय एवं ग्राम वासियों का हृदय से स्वागत किया एवं भविष्य में इसी प्रकार सहयोग बनाए रखने की अपेक्षा की।
महाविद्यालय के सी.ओ. ओ. डॉ दीपक शर्मा ने कहां कि आज के युवा यदि इस तरह से सक्रियता एवं एकता के साथ काम करेंगे तो देश का विकास सुनिश्चित है.
महाविद्यालय की सी.ओ.ओ डॉक्टर मोनिशा शर्मा ने प्रशिक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की.महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. व्ही.सुजाता ने प्रशिक्षार्थियों द्वारा किए गए सभी कार्यों की सराहना की एवं सभी प्राध्यापकों का उत्साह वर्धन किया। संपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक अध्यापक सुश्री श्रद्धा भारद्वाज श्रीमती लक्ष्मी वर्मा श्रीमती सुगंधा अन्वेकर एवं श्रीमती अमिता जैन ने अपनी उपस्थिति एवं सक्रिय सहभागिता प्रदान की।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


