Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


वरिष्ठ नागरिकों के लिए डे केयर सेंटर ‘सियान गुड़ी’ का आज शुभारंभ, योग-व्यायाम संग होंगे मनोरंजक कार्यक्रम

  रायपुर . वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में बढ़ते अकेलेपन की समस्या न केवल भावनात्मक रूप से, बल्कि उनके मानसिक-शारीरिक स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प...

Also Read

 रायपुर. वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में बढ़ते अकेलेपन की समस्या न केवल भावनात्मक रूप से, बल्कि उनके मानसिक-शारीरिक स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालती है. इस चुनौती को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए ‘सियान गुड़ी योजना’ (डे केयर सेंटर) की परिकल्पना की गई है, ताकि उन्हें सुरक्षित, स्नेहपूर्ण और सक्रिय वातावरण प्रदान किया जा सके.



छत्तीसगढ़ शासन के मार्गदर्शन और सहयोग से समाज कल्याण विभाग, रायपुर द्वारा संचालित इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक डे केयर सेंटर ‘सियान गुड़ी’ का शुभारंभ 30 दिसंबर को किया जाएगा. इस हेतु महाराष्ट्र मंडल रायपुर द्वारा समता कॉलोनी स्थित अपने दिव्यांग बालिका विकास गृह का पुनर्निर्माण कर यहां वरिष्ठ नागरिकों के लिए डे केयर सेंटर की व्यवस्था की गई है.


योग और व्यायाम के साथ मनोरंजक कार्यक्रम होंगे

प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्गदर्शिका के अनुसार यह केंद्र प्रतिदिन सुबह 9 से शाम 5 बजे तक संचालित रहेगा. इस दौरान वरिष्ठ नागरिकों के लिए योग एवं व्यायाम, नाश्ता एवं चाय, मनोरंजन, कौशल विकास गतिविधियां, परामर्श, स्वास्थ्य जांच एवं टेली-कंसल्टेशन, समूह चर्चा और सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसी विविध गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. निर्धारित समयावधि के उपरांत वरिष्ठ नागरिक अपने-अपने घर वापस लौट सकेंगे. ‘सियान गुड़ी’ का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को एक आत्मीय, सुरक्षित और सक्रिय सामाजिक वातावरण प्रदान करना है, जिससे वे स्वयं को अकेला न महसूस करें और स्वस्थ, सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर सकें.