Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

सात दिवसीय एड्स जागरूकता अभियान का सफल समापन

  भिलाई  . असल बात news.   स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई में  आईक्यूएसी,  राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड रिबन क्लब तथा...

Also Read



 भिलाई  .

असल बात news.  

स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय, हुडको, भिलाई में  आईक्यूएसी,  राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड रिबन क्लब तथा डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्त्वावधान में एड्स जागरूकता हेतु 7 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रमों में पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता, स्किट प्रतियोगिता, मानव-श्रृंखला तथा रील निर्माण प्रतियोगिता सम्मिलित थीं, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर एड्स-रहित समाज का संदेश दिया।

आज आयोजित समापन समारोह में सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाणपत्र एवं पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह का शुभारंभ करते हुए डॉ. शिवानी शर्मा, रेड रिबन क्लब प्रभारी, ने कहा— “एड्स की रोकथाम के लिए जागरूकता सबसे प्रभावी माध्यम है। विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण है।”

इसके पश्चात श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी, कार्यक्रम अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, ने कहा— “एन.एस.एस. का उद्देश्य युवाओं में सेवा, जागरूकता और उत्तरदायित्व की भावना को विकसित करना है। जागरूकता सप्ताह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा किए गए प्रयास अत्यंत सराहनीय हैं।”

 विजेताओं के नाम एवं पुरस्कार राशि:

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

प्रथम पुरस्कार – चंचल सिन्हा, बी.एससी. बायोटेक्नोलॉजी, तृतीय सेमेस्टर — ₹500

द्वितीय पुरस्कार – नंदिनी कर, बी.कॉम तृतीय वर्ष — ₹300

तृतीय पुरस्कार – अदिति पाण्डेय, एम.एससी. माइक्रोबायोलॉजी प्रथम सेमेस्टर — ₹200

समारोह के अंत में डॉ. दीपक शर्मा, निदेशक, श्री शंकराचार्य एजुकेशनल कैंपस, तथा डॉ. मोनिशा शर्मा, मुख्य कार्यकारिणी अधिकारी, शंकराचार्य कॉलेज ऑफ नर्सिंग, ने विद्यार्थियों को बधाई देते  कहा—

“इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के व्यक्तित्व में सामाजिक संवेदनशीलता और जन-जागरूकता की भावना को प्रबल करते हैं।"

डॉ. हंसा शुक्ला, प्राचार्या, ने कहा “महाविद्यालय सदैव विद्यार्थियों को समाजहित कार्यों से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। जागरूकता सप्ताह में विद्यार्थियों की भागीदारी अत्यंत प्रशंसनीय रही।”

कार्यक्रम का सफल मंच संचालन सुश्री रिया मंडल, सहायक प्राध्यापक, डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी द्वारा किया गया।