*तत्काल योजना में आधार ओटीपी प्रमाणीकरण लागू – बिलासपुर–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण बिलासपुर/रायपुर . असल बात...
*तत्काल योजना में आधार ओटीपी प्रमाणीकरण लागू – बिलासपुर–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के लिए आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण
बिलासपुर/रायपुर .
असल बात news.
01 दिसंबर 2025.
यात्रियों को ट्रेन की तत्काल टिकट लेना है तो अब आधार आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण से अपना परिचय पूर्ण करना होगा. यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और अब 4 दिसंबर की यात्रा के लिए 3 दिसंबर को टिकट लेने पर यात्रियों को अपना आधार ओटीपी सत्यापन अनिवार्य रूप से पूरा करना होगा।
रेलवे बोर्ड द्वारा तत्काल टिकट योजना में महत्वपूर्ण संशोधन करते हुए आधार आधारित ओटीपी (OTP) प्रमाणीकरण को अनिवार्य कर दिया गया है।अब संपूर्ण भारतीय रेलवे की सूचीबद्ध ट्रेनों में तत्काल आरक्षण के दौरान यात्री को अपना आधार ओटीपी सत्यापन पूरा करना आवश्यक होगा ।
इसी कड़ी में, ट्रेन संख्या 12441 (बिलासपुर–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस) की अगली यात्रा गुरुवार, 04 दिसंबर 2025 को निर्धारित है।इस यात्रा के लिए तत्काल बुकिंग 03 दिसंबर 2025 से प्रारंभ होगी । इस ट्रेन के लिए आधार ओटीपी सक्षम करने से संबंधित सभी आवश्यक तकनीकी प्रक्रियाएँ पूरी कर ली गई हैं, तथा यात्री अब अपना आधार विवरण सत्यापित कर ओटीपी आधारित तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे नए निर्देशों का पालन करें और तत्काल टिकट लेते समय आधार ओटीपी प्रमाणीकरण अवश्य कराएँ, जिससे उनकी बुकिंग प्रक्रिया तेज़, सुरक्षित और निर्बाध बनी रहे ।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


