सच्चा अनुशासित खिलाड़ी कभी हार नहीं मानता, हमेशा जीत के लिए मेहनत करता है- सांसद विजय बघेल, सांसद खेल प्रतियोगिता में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र क...
सच्चा अनुशासित खिलाड़ी कभी हार नहीं मानता, हमेशा जीत के लिए मेहनत करता है- सांसद विजय बघेल, सांसद खेल प्रतियोगिता में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र का बेहतर प्रदर्शन
सांसद खेल महोत्सव” के तृतीय चरण के अंतर्गत विधानसभास्तरीय खेलों का शुभारंभ
दुर्ग,भिलाई .
असल बात news.
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल प्रतियोगिता तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है.यहां इसके अब तक दो चरण पूरे हो चुके हैं जिसमें हजारों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है और अब यह प्रतियोगिता तीसरे चरण में पहुंच गई है.तीसरे चरण में विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता हो रही है जिसकी कई प्रतियोगिताएं आज हुई.दुर्ग जिले की यह बड़ी उपलब्धि है कि इसमें लगभग छह हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में युवा खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बढ़-चढ कर रजिस्ट्रेशन कराया है और आज खेल के दौरान इन खिलाड़ियों का उत्साह हर जगह देखते ही बनता था.सांसद खेल प्रतियोगिता से,कहा जा सकता है कि,क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक बड़ा मंच मिला है. तीसरे चरण से चयनित प्रतियोगी आगे लोकसभा स्तरीय मुख्य मुकाबले में हिस्सा लेंगे.यह एक बड़ा इवेंट होगा. आज विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिताओं में क्षेत्र के विधायक अलग-अलग जगह शामिल हुए तो वहीं उनके साथ बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधीकरण और गणमान्य नागरिकों ने भी शामिल होकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया.सांसद विजय बघेल ने भी विभिन्न स्थानों पर इस प्रतियोगितामे होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी प्रत्येक वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं,योजनाएं बना रहे हैं. उनकी दृष्टि है कि उन्होंने इसी कड़ी में सांसद खेल प्रतियोगिता के आयोजन के बारे में सोचा और अब इसकी प्रतियोगिताएं पूरे देश भर में आयोजित हो रही है. हमारा दुर्ग लोकसभा क्षेत्र प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है.
सांसद खेल प्रतियोगिता में कई खेल को शामिल किया गया है.इसमें व्यक्तिगत और टीम वर्ग दोनों तरह की प्रतियोगिताएं हो रही है. सभी विधानसभा क्षेत्र में इन दोनों तरह के प्रतियोगिता में हजारों खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है और हिस्सा ले रहे हैं.इसमें गेड़ी,कुर्सी दौड़, एथलेटिक्स कबड्डी, खो-खो जैसी प्रतियोगिताएं काफी पसंद की गई हैं. विधानसभा स्तर की प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव के तृतीय चरण के अंतर्गत विधानसभास्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का भव्य शुभारंभ आज क्षेत्र के 9 विधानसभाओं में एक साथ उत्साहपूर्वक हुआ।
सांसद श्री विजय बघेल इस प्रतियोगिता में शामिल होने अहिवारा विधानसभा क्षेत्र में भी पहुंचे. यहां उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया। उल्लेखनीय है कि सांसद श्री बघेल ने स्वयं राष्ट्रीय स्तर के खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है, और खिलाड़ियों का किस तरह से इसका प्रावधान किया जाना चाहिए इसमें उनका अनुभव खासा नजर आया ।
सांसद श्री बघेल ने इस अवसर पर आयोजन में जुड़े सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सहयोगी संस्थानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “सभी के समर्पित प्रयासों से यह महोत्सव सफलता की नई ऊँचाइयों को प्राप्त कर रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और टीमवर्क की भावना को प्रोत्साहित करना है।”





"
"
" alt="" />
" alt="" />


