बिलासपुर। औद्योगिक परिक्षेत्र सिरगिट्टी के फर्नीचर कारखाने में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आगजनी की इस घटना में एक मजदूर झुलस गया, जब...
बिलासपुर। औद्योगिक परिक्षेत्र सिरगिट्टी के फर्नीचर कारखाने में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आगजनी की इस घटना में एक मजदूर झुलस गया, जबकि दो श्रमिकों की जलकर मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही सिरगिट्टी पुलिस सहित दमकल मौके पर पहुंची थी। देर रात तक आग पर काबू पा लिया गया है। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-डी स्थित मित्तल फर्नीचर कारखाने मे मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। वहां काम करने वाले मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई, देखते ही देखते आग इतनी विकराल हो गई कि चारों ओर काले धुएं का घना गुबार फैल गया। जो शहर से भी नजर आने लगा। ऑयल लीकेज होने के कारण आग लगने की आशंका जताई गई है।
भीषण आग की चपेट में आकर फैक्ट्री के गोदाम में रखा फर्नीचर, लकड़ी, प्लाई मशीनें और मजदूरों की मोटरसाइकिल पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। हादसे में कारखाने में काम करने वाले सेल्सकर्मी सिरगिट्टी निवासी रितेश शुक्ला गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे लोगों ने ऑटो से अस्पताल तक पहुंचाया जिसे बर्न केयर यूनिट में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। कड़ी मश्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है.
आवास योजना में फर्जीवाड़ा रोजगार सहायक बर्खास्त
बिलासपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत जनपद पंचायत बिल्हा के ग्राम पंचायत खैरा (ड) में योजना के क्रियान्वयन में फर्जीवाड़ा सामने आने पर रोजगार सहायक मनोज सोनी को उनके पद से तत्काल प्रभाव से पृथक (बर्खास्त) कर दिया गया है। सीईओ जिला पंचायत ने बताया कि जांच में उनके द्वारा गलत जियो-टैग फोटो अपलोड कर 1 लाख 20 हजार रुपए की राशि का गबन किया जाना प्रमाणित पाया गया। शिकायत प्राप्त होने पर जनपद पंचायत बिल्हा द्वारा जांच टीम गठित कर प्रकरण की जांच की गई। जांच के दौरान संबंधित आवास के जियो-टैग फोटो एवं भौतिक स्थिति में भिन्नता पाई गई। यह स्पष्ट हुआ कि रोजगार सहायक द्वारा वास्तविक हितग्राही के आवास का फोटो न लेकर किसी अन्य हितग्राही के आवास का फोटो अपलोड किया गया, जिसके आधार पर योजना की किश्त का आहरण कराया गया। जांच प्रतिवेदन में यह भी सामने आया कि मनोज सोनी द्वारा उक्त राशि का दुरुपयोग करते हुए संपूर्ण राशि का गबन किया गया है। प्रकरण में गंभीर लापरवाही, कर्तव्यहीनता एवं फर्जीवाड़ा प्रमाणित पाए जाने पर जांच समिति ने उन्हें दोषी ठहराया। जांच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर के अनुमोदन उपरांत रोजगार सहायक मनोज सोनी, ग्राम पंचायत खैरा (ड) को पद से तत्काल प्रभाव से पृथक किया गया है। मामले में नियमानुसार आगे की विभागीय एवं कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
विनोद कुमार शुक्ल के निधन के बाद कवि सम्मेलन स्थगित
बिलासपुर। युवा महोत्सव के अवसर पर पुलिस ग्राउंड में आयोजित कवि सम्मेलन साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल के निधन होने के कारण स्थगित कर दिया गया। डिप्टी सीएम अरूण सॉव ने मंच से इसकी औपचारिक घोषणा कर बताया कि छत्तीसगढ के मशहूर साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल का 88 साल की उम्र में मंगलवार की शाम निधन होने से प्रदेश को अपूरणीय क्षति हुई है, इस शोक के समय में उत्सव मनाना उचित नहीं होगा। इस दौरान सीएम विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, विधायक अमर अग्रवाल, विधायक धरमलाल कौशिक, विधायक धर्मजीत सिंह, विधायक सुशांत शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और कवियों ने स्व. शुक्ल को श्रध्दांजलि अर्पित की।
बिलासपुर। रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली आठ ट्रेनों में गहन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें कुल 194 मामलों में सवा लाख रूपए जुर्माना वसूला गया। जिसमें बिना टिकट के 154 मामले से 1 लाख 10 हजार रूपए, अनियमित टिकट के 35 मामले से 13,185 रुपए शामिल है। टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा एवं बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों की रोकथाम तथा स्टेशनों में यात्रियों को रेलवे नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्थानीय रेलवे स्टेशन में मंगलवार को किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिलासपुर से गुजरने वाली 8 गाड़ियों में गहन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में कुल 194 मामलों से 1,24,115 रुपए बतौर जुमार्ना वसूले गए। जिसमें बिना टिकट के 154 मामले से 1,10,430 रुपए, अनियमित टिकट के 35 मामले से 13,185 रुपए तथा बिना बुक किए गए लगेज के 5 मामले से 500 रुपए शामिल है। इस अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक, टीटीई स्टाफ भी शामिल थे। रेल प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे यात्रा हेतु उचित टिकट एवं रेल परिसर में प्रवेश करने के पहले प्लेटफार्म टिकट अवश्य खरीदें।
चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की आज से संगोष्ठी
बिलासपुर। आईसीएआई की बिलासपुर शाखा की ओर से दो दिवसीय संगोष्ठी 24 से 25 दिसंबर को होगी। यह आयोजन बिलासपुर, रायपुर, भिलाई और रायगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, झारखंड, बिहार और उत्तराखंड के सदस्य उपस्थित रहेंगे। प्रथम दिन शुभारंभ समारोह में आईसीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष चरणजोत सिंह नंदा, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू व आईसीएआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सीए प्रसन्ना कुमार, एसईसीएल वित्त निदेशक डारला सुनील कुमार शामिल होंगे। साथ ही आईसीएआई मध्य भारत की क्षेत्रीय इकाई के अध्यक्ष सीए अंकुर गुप्ता, उपाध्यक्ष सीए दिनेश अग्रवाल व क्षेत्रीय इकाई के सभी चयनित प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। प्रथम दिन मुख्य वक्ता जोधपुर के सीए अर्पित हलदिया, इंदौर के सीए मनोज फड़नीस और कोलकाता के सीए विवेक अग्रवाल प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष कर के सिद्धांतो व अंतरराष्ट्रीय लेखांकन सिद्धांतों और उनमें आए परिवर्तन पर अपने वक्त्य रखेंगे। बिलासपुर शाखा के अध्यक्ष सीए मनीष साखुजा ने प्रोफेशनल विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताया। यह जानकारी बिलासपुर शाखा के सचिव सीए उदय चौरसिया ने दी।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


