भिलाई . असल बात news. स्वरूपानंद महाविद्यालय में आईक्यूएसी, रेड रिबन क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना तथा मानसिक स्वास्थ्य उन्नयन एवं परामर्श...
भिलाई .
असल बात news.
स्वरूपानंद महाविद्यालय में आईक्यूएसी, रेड रिबन क्लब, राष्ट्रीय सेवा योजना तथा मानसिक स्वास्थ्य उन्नयन एवं परामर्श समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मानसिक स्वास्थ्य उन्नयन एवं परामर्श समिति संयोजिका डॉ. अज़रा हुसैन ने शिविर की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नियमित स्वास्थ्य परीक्षण स्वस्थ समाज निर्माण हेतु अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं समुदाय को समय पर स्वास्थ्य-जागरूकता प्रदान करते हैं।
रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ. शिवानी शर्मा ने कहा कि शिविर का उद्देश्य निवारक स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी देना, महाविद्यालय परिवार एवं आसपास के समुदाय में स्वास्थ्य-साक्षरता बढ़ाना तथा समय रहते रोग-पहचान की आदत विकसित करना है।उन्होंने कहा कि युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना आज की सबसे महत्वपूर्ण सामाजिक आवश्यकता है, और महाविद्यालय इस दिशा में निरंतर सार्थक प्रयास करता रहेगा।
शिविर में अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री शंकराचार्य एजुकेशनल कैंपस, हुडको के निदेशक डॉ. दीपक शर्मा एवं डॉ. मोनिशा शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और निवारक देखभाल आज की मूल आवश्यकता है। महाविद्यालय द्वारा ऐसे शिविर आयोजित किया जाना विद्यार्थियों और समुदाय दोनों के लिए अत्यंत सराहनीय पहल है, जिससे समाज में स्वास्थ्य-साक्षरता बढ़ती है।
प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाएँ तभी प्रभावी बनती हैं जब संस्थान और चिकित्सा विशेषज्ञ मिलकर कार्य करें। उन्होंने बताया कि निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर न केवल रोग-जागरूकता बढ़ाते हैं, बल्कि समय पर उपचार शुरू करने में भी सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने महाविद्यालय की सामाजिक प्रतिबद्धता की सराहना की।
शिविर में अभिषेक आई. मिश्रा मेमोरियल मेडिकल कॉलेज एवं शोध संस्थान की आठ सदस्यीय विशेषज्ञ टीम ने सेवाएँ प्रदान कीं, जिसमें शामिल रहे— कम्युनिटी मेडिसिन विभाग, सामान्य चिकित्सा विभाग, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग, ईएनटी (कान-नाक-गला) विभाग, नेत्र रोग विभाग, दंत चिकित्सा विभाग, हृदय एवं श्वसन तंत्र परीक्षण दल, चिकित्सकीय इंटर्न, नर्सिंग स्टाफ एवं सहयोगी दल l शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, रक्तचाप, नाड़ी एवं तापमान जाँच, दंत एवं नेत्र परीक्षण, बीएमआई, ऊँचाई एवं वजन मापन, विभिन्न शारीरिक प्रणालियों का परीक्षण, स्वास्थ्य परामर्श एवं आवश्यक अनुवर्ती सुझाव l
शिविर में दंत विभाग से डॉ. जितेन्द्र पारिख, कान-नाक-गला विभाग से डॉ. सीमा पति, नेत्र रोग विभाग से डॉ. विवेक सिंह, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग से डॉ. नीलम जाट, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग से डॉ. किरण मकाड़े, डॉ. नितिन कांबले — प्राध्यापक, डॉ. निखिल ढाण्डे — सह प्राध्यापक, डॉ. हरसदीप — सहायक प्राध्यापक इन सभी विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों, प्राध्यापकों एवं समुदाय के सदस्यों को उच्च गुणवत्तापूर्ण परीक्षण एवं परामर्श प्रदान किया।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए श्रीमती संयुक्ताए पाढ़ी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि महाविद्यालय वर्षों से स्वास्थ्य, जागरूकता एवं सामाजिक सेवा की दिशा में सतत कार्य कर रहा है तथा इस शिविर की सफलता सभी के सामूहिक सहयोग से संभव हो सकी। उन्होंने चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम, रेड रिबन क्लब, एनएसएस एवं मानसिक स्वास्थ्य उन्नयन एवं परामर्श समिति के समर्पित प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि महाविद्यालय आगे भी इसी प्रकार के जन-हितैषी कार्यक्रम निरंतर आयोजित करता रहेगा।
इस शिविर से न केवल शंकराचार्य ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट के प्राध्यापक एवं विद्यार्थी लाभान्वित हुए, बल्कि उनके परिवार एवं परिजन तथा आसपास के क्षेत्र के लोगों ने भी स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ उठाया।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


