भिलाई . असल बात news. भिलाई में स्थित प्रसिद्ध अयप्पा मंदिर में मण्डला पूजा महोत्सव का आज भव्य आयोजन किया गया.महोत्सव में समाज के लोग दूर...
भिलाई .
असल बात news.
भिलाई में स्थित प्रसिद्ध अयप्पा मंदिर में मण्डला पूजा महोत्सव का आज भव्य आयोजन किया गया.महोत्सव में समाज के लोग दूर-दूर से शामिल हुए. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान श्री अय्यप्पा की पूजा अर्चना की और क्षेत्र की समृद्धि व खुशहाली के लिए प्रार्थना की.इस दौरान पूरे क्षेत्र में अत्यंत भक्ति भाव और अत्यंत भक्ति भाव का वातावरण नजर आ रहा था.
अय्यप्पा मंदिर सेक्टर 2 भिलाई में मलयालम समाज के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. यहां की मंडला पूजा प्रसिद्ध है, हर साल दक्षिण भारत में मंडला पूजा बड़े धूमधाम से की जाती है और इसे एक धार्मिक त्योहार की तरह मनाया जाता है.उसी तरह से इस अय्यप्पा मंदिर में भी अय्यप्पा भगवान की पूजा अर्चना की जाती है. जानकारी के अनुसार भगवान अयप्पा की पूजा पूरे 41 दिनों तक चलती है और इसके लिए कठित व्रत नियमों का पालन करना होता है.
यहां अयप्पा मंदिर में इस अवसर पर अय्यप्पा भक्तों के द्वारा इरुमुड़ी सर पर रखकर शिव मंदिर सेक्टर 4 से शोभायात्रा निकाली जोकि अय्यप्पा मंदिर सेक्टर 2 पहुंची. भक्तगणों ने पवित्र 18 सीढ़ियां चढ़कर, भगवान अय्यप्पा स्वामी का दर्शन किया. कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में भक्तगणों की उपस्थिति रही.
पूजा अर्चना के पश्चात सांसद विजय बघेल ने समाज के सभी पदाधिकारियों तथा श्रद्धालु से मुलाकात की तथा उन्हें त्यौहार की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष ई के एस नायर, वाइस प्रेसिडेंट संतोष नायर, महासचिव वी के जी नायर, सेक्रेटरी विजय कुमार,कोषाध्यक्ष ई उन्नीकृष्णन इत्यादि के साथ समाज के अन्य पदाधिकारियों की उल्लेखनीय भागीदारी रही.










"
"
" alt="" />
" alt="" />


