दुर्ग। असल बात news. राष्ट्रीय सेवा योजना, बीआईटी दुर्ग के रेड रिबन क्लब द्वारा एड्स जागरूकता सत्र का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस का...
दुर्ग।
असल बात news.
राष्ट्रीय सेवा योजना, बीआईटी दुर्ग के रेड रिबन क्लब द्वारा एड्स जागरूकता सत्र का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों तथा समाज में एचआईवी/एड्स के प्रति सही जानकारी पहुँचाना, संक्रमण से बचाव के उपायों से अवगत कराना और इस विषय से जुड़े मिथकों एवं सामाजिक कलंक को समाप्त करना रहा। इस दौरान विशेषज्ञों ने समय पर जाँच, उपचार की उपलब्धता तथा स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के महत्व पर विस्तार से जानकारी प्रदान की।
सत्र में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अभिषेक श्रीवास्तव (जिला नोडल अधिकारी, एचआईवी/टीबी, दुर्ग), सुश्री नीतू मंडावी (सहायक निदेशक युवा, सीजीएसएसीएस) , डॉ. दीपक सरकार (तकनीकी विशेषज्ञ, दिशा वाईआरजी केयर) एवं सुश्री भाग्यश्री वर्मा (जिला अस्पताल दुर्ग) उपस्थित रहे। सभी विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को जिम्मेदार एवं जागरूक नागरिक बनने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंतर्गत एड्स जागरूकता पर महत्वपूर्ण वक्तव्य, एचआईवी/एड्स संबंधी प्रस्तुति, रोग के प्रति भेदभाव एवं कलंक को समाप्त करने के संकल्प के रूप में प्रतिज्ञा तथा एकता और समर्थन का संदेश देने हेतु एड्स का लोगो निर्माण जैसी गतिविधियाँ आयोजित की गईं। अतिथियों को मोमेंटो व पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया, जो उनके योगदान के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक रहा।
इस अवसर पर एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ. शबाना नाज़ सिद्दीकी एवं प्रोग्राम अधिकारी श्री अभिजीत लाल की उपस्थिति रही, जिनके मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों में सेवा-भाव को प्रबल करते हैं तथा समाज को स्वास्थ्य और संवेदनशीलता की ओर आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


