Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

ad

ट्रेन प्रबंधकों (गार्ड) को शारीरिक थकान से मुक्त रखने ब्रेक वैन का उन्नयन,, मंडल रेल प्रबंधक श्री दयानंद ने आर.ओ.एच. डिपो, पी.पी. यार्ड भिलाई का निरीक्षण किया

*ब्रेक वैन के दोनों सिरों पर एर्गोनॉमिक कुशनयुक्त सीटें, आरामदायक फुटरेस्ट, बोतल रखने के होल्डर, वॉकी-टॉकी स्टैंड, कोट हुक, ग्रैब हैंडल तथा ...

Also Read



*ब्रेक वैन के दोनों सिरों पर एर्गोनॉमिक कुशनयुक्त सीटें, आरामदायक फुटरेस्ट, बोतल रखने के होल्डर, वॉकी-टॉकी स्टैंड, कोट हुक, ग्रैब हैंडल तथा यूनिवर्सल चाबी युक्त लॉक की व्यवस्था  

 रायपुर,दुर्ग  .

असल बात news. 

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे,  रायपुर के मंडल रेल प्रबंधक,श्री दयानंद,केद्वारा विभागीय अधिकारियों के साथ आर.ओ.एच. डिपो, पी.पी. यार्ड, भिलाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति, गतिविधियों तथा सुरक्षा से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के पी.पी. यार्ड, भिलाई में ब्रेक वैन के उन्नयन का कार्य प्रारंभ किया गया है। यह कार्य रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत आर.एस.पी.(रोलिंग स्टॉक प्रोग्राम) कार्यक्रम के निर्देशों के अनुसार निष्पादित किया जा रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत एक वर्ष की अवधि में पी.पी.यार्ड, भिलाई द्वारा कुल 170 ब्रेक वैन का उन्नयन किया जाएगा।यह उन्नयन कार्य ब्रेक वैन में उपलब्ध सीमित सुविधाओं के कारण ट्रेन प्रबंधकों को होने वाली शारीरिक थकान को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। परियोजना के अंतर्गत ब्रेक वैन में कई महत्वपूर्ण एवं उपयोगी सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं, जिनमें दोनों सिरों पर एर्गोनॉमिक कुशनयुक्त सीटें, आरामदायक फुटरेस्ट, बोतल रखने के होल्डर, वॉकी-टॉकी स्टैंड, कोट हुक, ग्रैब हैंडल तथा यूनिवर्सल चाबी युक्त लॉक की व्यवस्था शामिल है।

 इस क्रम में प्रथम उन्नत ब्रेक वैन SCR 8709241205 (BVCM) में किए गए कार्य का निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय कार्य की सराहना करते हुए मंडल  रेल प्रबंधक रायपुर द्वारा इसका शुभारंभ किया गया।