Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


हार्श लिम्बाचिया ने छोटे बेटे काजू के साथ फैमिली फोटो शेयर की, सभी ने प्यार से निहारा

 कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) के घर साल 2025 के अंत में खुशियां आई हैं. 19 दिसंबर की सुबह कॉमेडियन ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है....

Also Read

 कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) के घर साल 2025 के अंत में खुशियां आई हैं. 19 दिसंबर की सुबह कॉमेडियन ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. जिसे वो प्यार से ‘काजू’ बुलाते हैं. अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंचे बेटे का कॉमेडियन और उनकी पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) ने ग्रैंड वेलकम किया है. साथ ही कॉमेडियन के पति ने अपने इंस्टाग्राम पर छोटे बेटे काजू के साथ एक फैमली फोटो शेयर किया है.

बता दें कि हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) द्वारा शेयर किए गए फोटो में भारती सिंह (Bharti Singh), हर्ष और गोले को काजू को प्यार से निहारते हुए दिखा जा सकता है. ये फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. हाल ही में एक वीडियो में भारती पोस्टपार्टम इफेक्ट से परेशान दिख रही हैं. भारती ने अपने व्लॉग में बताया कि वह बिना किसी वजह के बार-बार रोने लगती हैं. उन्हें खुद समझ नहीं आ रहा कि ऐसा क्यों हो रहा है.



पोस्टपार्टम से परेशान हुई भारती

कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में रोते हुए कहा- कि घर में सब कुछ ठीक है. काम के लिए लोग हैं, सुविधाएं हैं, खुशियां हैं फिर भी उन्हें अचानक रोना आ जाता है. उन्होंने अपनी उलझन जाहिर करते हुए कहा कि भगवान ने उन्हें इतनी खुशियां दी हैं, फिर भी यह पोस्टपार्टम इफेक्ट उन्हें समझ नहीं आ रहा. इस दौरान वह इमोशनल हो जाती हैं और रोने लगती हैं. इस दौरान हर्ष लिंबाचिया पूरे समय भारती के साथ खड़े नजर आए. उनका प्यार और सपोर्ट देखकर सोशल मीडिया पर लोग काफी इमोशनल हो गए और हर्ष की जमकर तारीफ कर रहे हैं.


बता दें कि भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिम्बाचिया (Haarsh Limbachiyaa) ने 9 साल तक डेट करने के बाद 3 दिसंबर 2017 को शादी कर लिया था. साल 2022 में कॉमेडियन ने बेटे गोला को जन्म दिया था. दोनों की पहली मुलाकात ‘कॉमेडी सर्कस’ में हुई थी. ये कपल अक्सर अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के व्लॉग्स यूट्यूब पर भी शेयर करते रहते हैं. वहीं, अब वो दूसरी बार बेटे की मां बन गई हैं.