Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

ad

मनरेगा के कार्य का निरीक्षण करने फील्ड पहुंचे सीईओ जिला पंचायत,गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करें निर्माण कार्य: सीईओ अजय कुमार त्रिपाठी

कवर्धा,असल बात अधिक से अधिक ग्रामीणों को रोजगार देने मजदूरी मूलक कार्यों को प्रारंभ करने दिए निर्देश     जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्...

Also Read

कवर्धा,असल बात



अधिक से अधिक ग्रामीणों को रोजगार देने मजदूरी मूलक कार्यों को प्रारंभ करने दिए निर्देश

    जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो को देखने आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री अजय कुमार त्रिपाठी औचिक निरीक्षण करने विकासखंड बोड़ला के ग्राम पंचायत अंधरीकछार पहुँच कर तालाब निर्माण कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान तालाब निर्माण कार्य में लगे पंजीकृत श्रमिकों से कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। कार्य पर लगे ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए बनाए जा रहे तालाब निर्माण से गांव को होने वाले फायदा की जानकारी दी गई। ग्रामीणों को गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का सुझाव देते हुए अधिक से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त हो इसके लिए नए कार्य की पहचान कर उसे स्वीकृत कराने ग्राम रोजगार सहायक एवं पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बोड़ला को निर्देशित करते हुए कहा गया कि कार्य मे रोजगार प्राप्त श्रमिकों को समय सीमा में मजदूरी भुगतान किया जाए तथा कार्य स्थल पर पेयजल छाया सहित आवश्यक व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत नेउरगांव में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन का भी अवलोकन किया गया।आंगनबाड़ी भवन के निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत को निर्देश देते हुए कहा गया कि कार्य के गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। निर्धारित मापदंड अनुसार तय समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बोड़ला को दिए गए। एसडीओ को आगे निर्देशित करते हुए कहा गया कि अधोसंरचना निर्माण कार्यो का सतत निरीक्षण करें एवं सेंटरिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्य को स्वम उपस्थित होकर पूरा कराए।


        सीईओ श्री अजय कुमार त्रिपाठी आगे निर्माण कार्यो का निरीक्षण करने ग्राम पंचायत खंडसरा पहुँच कर मग्नरेगा योजना से बनाए जा रहे पंचायत भवन को देखा। कार्य को समय से पूरा करने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत को दिए गए। मौके पर उपस्थिति कार्यक्रम अधिकारी एवं संबंधित तकनीकी सहायक को कार्यो में तेजी लाने निर्देशित किया गया। विकासखंड बोड़ला क्षेत्र अंतर्गत और अधिक लोगों को रोजगार मिले इसके लिए सभी ग्राम पंचायतो में मांग अनुसार नए कार्य स्वीकृत कराने के निर्देश दिए गए तथा अधिक से अधिक ग्रामीणों को कार्य में नियोजित करने कहा गया। उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्रो में योजना से ग्रामीणों को रोजगार के अवसर लगातार मिल रहे हैं। तालाब गहरीकारण डबरी निर्माण कच्ची नाली निर्माण पंचायत भवन पशु शेड आंगनबाड़ी भवन निर्माण आजीविका डबरी जैसे अनेक कार्यो से ग्रामीणों को रोजगार मिल रहा है।ज्ञात हो की जिले में 30500 से अधिक पंजीकृत श्रमिकों को प्रतिदिन रोजगार का अवसर मिल रहे हैं। साथ मे लगातार प्रयास किया जा रहा है कि अधिक से अधिक निर्माण कार्यो को प्रारंभ कर ग्रामीणों को रोजगार प्रदान किया जा सके। इसी कड़ी में आज निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के लिए जिला पंचायत सीईओ स्वयं फील्ड पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा की गई।निरीक्षण के दौरान सहायक परियोजना अधिकारी महात्मा गांधी नरेगा जिला पंचायत, सीईओ जनपद पंचायत बोड़ला, कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत बोड़ला, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सहित संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

असल बात,न्यूज