Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के दो वर्षों में कवर्धा विधानसभा को मिली विद्युत विकास की नई रफ्तार, विभिन्न कार्यो के लिए 390 करोड़ रूपए स्वीकृत

कवर्धा,असल बात नए सब-स्टेशन और ट्रांसफार्मर से बढ़ी विद्युत आपूर्ति क्षमत,बिजली व्यवस्था में हुआ बड़ा सुधार, सुविधाएँ हुई मजबूत कवर्धा । उपमुख...

Also Read

कवर्धा,असल बात



नए सब-स्टेशन और ट्रांसफार्मर से बढ़ी विद्युत आपूर्ति क्षमत,बिजली व्यवस्था में हुआ बड़ा सुधार, सुविधाएँ हुई मजबूत

कवर्धा । उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक श्री विजय शर्मा के नेतृत्व में बीते दो वर्षों में कवर्धा विधानसभा में बिजली अधोसंरचना का निरंतर विस्तार हुआ है। सुदूर वनांचल इलाकों में सब-स्टेशन स्थापना की शुरुआत से लेकर गांव-गांव तक बिजली पहुंचाने, पुराने आपूर्ति तंत्र को दुरुस्त करने और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने तक हर स्तर पर कार्य किया गया है। जिससे किसानों को सिंचाई में आसानी हुई है, वहीं आम नागरिकों को बेहतर घरेलू विद्युत सुविधाएं मिल रही हैं। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कवर्धा की बिजली व्यवस्था को मजबूत एवं सक्षम बनाने का जो संकल्प लिया था, वह अब धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। बिजली अधोसंरचना के इन कार्यों ने विकास को नई ऊँचाई दी है और क्षेत्र को प्रगति की सतत धारा से जोड़ा है।

उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रयासों से कवर्धा विधानसभा के सुदूर वनांचल और दुर्गम क्षेत्रों में विद्युत अधोसंरचना विकास को प्राथमिकता दी गई है। आरडीएस योजना अंतर्गत 6 महत्वपूर्ण कार्यों के लिए 341 करोड़ 46 लाख रुपए स्वीकृत हुए हैं। इस राशि का उपयोग ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को मजबूत करने, पुराने ढांचे के नवीनीकरण और नई लाइनों के विस्तार, ट्रांस्फार्मर की संख्या और क्षमता बढ़ाने जैसे कार्य किए जा रहे है। इसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलु उपयोग व कृषि पंपो के लिए आपूर्ति हेतु अलग-अलग फीडर की व्यवस्था की जा रही है। ताकि दोनों प्रयोजनों हेतु विद्युत आपूर्ति निर्बाध हो तथा लाईन लॉस को घटाया जा सके। इसी प्रकार वनांचल क्षेत्र झलमला, सिल्हाटी क्षेत्रों में विद्युत सब-स्टेशन स्थापना और व्यापक विद्युतीकरण कार्यों के लिए कुल 46.13 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। इसके परिणामस्वरूप यह इलाके अब निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्धता की दिशा में आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री आंतरिक विद्युतीकरण योजना के तहत कवर्धा विधानसभा में 75 कार्यों के लिए 2.करोड़ 47 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है, जिससे गांवों के भीतर विद्युत सुविधाओं का विस्तार तेजी से हो रहा है।


*अधोसंरचना में बड़े स्तर पर हुआ विस्तार*


पिछले दो वर्षों में कवर्धा विधानसभा में विद्युत अधोसंरचना को मजबूत करने के लिए व्यापक स्तर पर विस्तार किया गया है। इसमें 6.94 किमी 33 के.वी. लाइन, 247.07 किमी 11 के.वी. लाइन तथा 1175.82 किमी एल.टी. लाइन का विस्तार शामिल है। इन कार्यों ने ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति को अधिक स्थिर, विश्वसनीय और गुणवत्तापूर्ण बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

नए उपकेंद्र और ट्रांसफार्मर से बिजली हुई मजबूत


कवर्धा विधानसभा में विद्युत क्षमता बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाते हुए 1 नया 132/33 के.वी. उपकेंद्र, 5 नए 33/11 के.वी. पावर ट्रांसफार्मर तथा 504 नए 11/04 के.वी. ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए हैं। इन व्यवस्थाओं से वोल्टेज में सुधार हुआ है और बार-बार होने वाली ट्रिपिंग की समस्या में बड़ी कमी आई है, जिससे उपभोक्ताओं को लगातार और स्थिर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो रही है।

असल बात,न्यूज