Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

 [03/12, 4:13 pm] Inder Singh Bhiya Chotu Bhiya Htc Bhilai: ढ़ाका, श्रीलंका में आयोजित द्वितीय महिला कबड्डी विश्व कप 2025 की विश्व विजयी भारत...

Also Read

 [03/12, 4:13 pm] Inder Singh Bhiya Chotu Bhiya Htc Bhilai: ढ़ाका, श्रीलंका में आयोजित द्वितीय महिला कबड्डी विश्व कप 2025 की विश्व विजयी भारतीय कबड्डी टीम की स्टार खिलाड़ी एवं छत्तीसगढ़ की गौरवशाली बेटी #संजू_देवी का सम्मान एच.टी.सी. कार्यालय में छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के संरक्षक श्री इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ द्वारा किया गया।


विश्व कप में भारतीय कबड्डी टीम की ऐतिहासिक जीत में शानदार प्रदर्शन करते हुए #मोस्ट_वैल्यूएबल_प्लेयर का खिताब हासिल करने पर

श्री इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ ने बेटी #संजू_देवी को पुष्पगुच्छ एवं प्रोत्साहन राशि भेंटकर सम्मानित किया और उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।


#संजू_देवी न सिर्फ छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश की बेटियों के लिए हौसले, परिश्रम और दृढ़ता का प्रतीक हैं। उनके अदम्य साहस, कठोर मेहनत और उत्कृष्ट खेल कौशल ने भारत तथा छत्तीसगढ़ का गौरव बढ़ाया है।


कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के अध्यक्ष श्री शशिकांत बघेल,श्री मलकीत सिंह, श्री अनिल चौधरी, श्री जोगा राव,निर्मल सिंह निम्मे, साजिद अंसारी, इंद्रजीत सिंह चिंटू,रमन राव, शाहनवाज कुरैशी, डॉ. हरजिंदर सिंह तथा अन्य समिति सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

[03/12, 4:55 pm] Malkit Singh Bhiya Htc Bhilai: कोलंबो (श्रीलंका) में आयोजित वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 77 वेट क्लास के मुकाबले में भिलाई के गौरव देवेंद्र वर्मा ने बेंच प्रेस में गोल्ड मेडल जीतते हुए ओवरऑल स्ट्रॉन्ग मैन का खिताब हासिल कर भिलाई ही नहीं, पूरे भारत का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है। आज एच.टी.सी. कार्यालय में सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह 'छोटू' ने देवेंद्र वर्मा का सम्मान कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इंडिया टीम के कोच श्री ऊदल कुमार वाल्मीकि एवं देवेंद्र के पर्सनल कोच श्रीनिवास साहू जी को भी इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर श्री इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ ने कहा कि होनहार खिलाड़ियों को राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिस भी मंच पर उनकी आवश्यकता होगी, वे सदैव सहयोग के लिए तत्पर रहेंगे। संसाधनों की कमी के कारण किसी भी योग्य खिलाड़ी को अपना खेल नहीं छोड़ना पड़ेगा। इस दौरान सर्व समाज कल्याण समिति के श्री मलकीत सिंह, श्री अनिल चौधरी, श्री जोगा राव,निर्मल सिंह निम्मे, साजिद अंसारी, इंद्रजीत सिंह चिंटू,रमन राव, शाहनवाज कुरैशी, डॉ. हरजिंदर सिंह तथा अन्य समिति सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

असल बात,न्यूज