Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

ad

 [17/12, 3:39 pm] Pro Jila Panchayat Vipin Das Kawardha: *प्रेस विज्ञप्ति* *महात्मा गांधी नरेगा में वैज्ञानिक पद्धति युक्तधारा पोर्टल से हो ...

Also Read

 [17/12, 3:39 pm] Pro Jila Panchayat Vipin Das Kawardha: *प्रेस विज्ञप्ति*



*महात्मा गांधी नरेगा में वैज्ञानिक पद्धति युक्तधारा पोर्टल से हो रहा कार्यो का चयन।*



*युक्तधारा पोर्टल से बन रहा आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए कार्य योजना।*



*ग्रामीणों की अनुशंसा पर मैदानी कर्मचारी कार्यो के चयन को दे रहे अंतिम रूप।*



महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत आगामी वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए सभी निर्माण कार्यों का चयन तकनीकी पद्धति के आधार पर युक्तधारा पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है।यह कार्य महात्मा गांधी नरेगा के साथ राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग केंद्र भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो के संयुक्त भूवन प्लेटफार्म पर व्यापक रूप से निर्मित युक्तधारा पोर्टल में किया जा रहा है। युक्तधारा पोर्टल के माध्यम से जीआईएस टूल्स की सहायता से विभिन्न भौगोलिक और स्थनिक सूचनाओं को जोड़कर ग्राम पंचायत के लिए योजना बनाने की प्रक्रिया को और भी सरल और सामग्र बनाया गया है। ताकि वैज्ञानिक पद्धति से ग्रामीण क्षेत्रों का विकास किए जाने के लिए निर्माण कार्य का चयन कर योजनाएं तैयार की जा सके।



इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेक्टर कबीरधाम श्री गोपाल वर्मा ने बताया कि जिले में युक्तधारा पोर्टल के माध्यम से कार्यों के चयन की प्रक्रिया ग्रामीणों के साथ चर्चा करते हुए की जा रही है। मनरेगा में सभी अनुमेय कार्यों का वर्गीकरण नरेगासॉफ्ट डेटाबेस के अनुसार किया गया है। जीआईएस आधारित कार्यो और ग्राम सभा द्वारा अनुमोदित वार्षिक कार्य योजना के बीच एकीकरण करते हुए प्रस्तावित गतिविधियों के मूल्यांकन और स्वीकृत की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए ऑनलाइन अनुमोदन की व्यवस्था होगी। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आगे बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष से सभी निर्माण कार्य युक्तधारा पोर्टल के माध्यम से ही स्वीकृत होंगे।सभी कार्य ग्राम पंचायत के भौतिक परिस्थितियों के अनुसार होगा और ग्रामीणों की अनुशंसा पर युक्तधारा पोर्टल में कार्य अपलोड होगा।


जिले में युक्तधारा पोर्टल के क्रियान्वयन पर जानकारी देते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 471 ग्राम पंचायतो में से 264 ग्राम पंचायतो में में युक्तधारा पोर्टल के माध्यम से कार्यो की प्लानिंग करते हुए 245 ग्राम पंचायतो के कार्यों का प्लान युक्तधारा पोर्टल में अपलोड कर दिया गया है। शेष ग्राम पंचायतो में प्लानिंग का कार्य तेज गति से चल रहा है जिसमे मैदानी कर्मचारी एवं ग्रामीण आपस में बैठकर कार्यो को अंतिम रूप दे रहे हैं और आगामी कुछ दिनों में इन ग्राम पंचायत के प्लानिंग को भी युक्तधारा पोर्टल में अपलोड कर दिया जाएगा।



*क्या है युक्तधारा पोर्टल ?*


युक्तधारा पोर्टल महात्मा गांधी नरेगा के लिए भू-स्थानिक योजना प्रणाली है जो ग्राम पंचायत स्तर से लेकर विकासखंड स्तर तक की संपूर्ण योजना निर्माण और अनुमोदन प्रक्रिया को डिजिटल रूप में प्रदान करता है।युक्तधारा पोर्टल का निर्माण राष्ट्रीय रिमोट सेंसिंग केंद्र भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो ने मिलकर किया है। युक्तधारा पोर्टल की सहायता से मनरेगा योजना के लिए भौतिक योजना निर्माण, गतिविधियों की पहचान और क्षेत्र उपचार की योजना जैसे अन्य घटक शामिल है। यह पोर्टल ग्राम पंचायत स्तर पर मनरेगा की गतिविधियों को सुविधा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। तथा अनुमेय कार्यों को दो श्रेणी में बांटा गया है जिसमें भौगोलिक रूप से विश्वेषित कार्य एवं ऐसे कार्य जो भू-स्थानिक और रिमोट सेंसिंग डाटा के आधार पर विश्वेषित नही किया गया है। इसके साथ ही सभी अनुमेय कार्यों का वर्गीकरण नरेगा सॉफ्टवेयर डेटाबेस के अनुसार निर्धारित करते हुए कार्य योजना बनाया जाएगा और अनुमोदित कार्य योजना में शामिल समस्त कार्यों के वर्क कोड युक्तधारा पोर्टल के माध्यम से ही बनाए जाएंगे।



*महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत युक्तधारा पोर्टल से चयन हेतु लक्षित कार्यों पर एक नजर....!*


युक्तधारा प्लानिंग में निम्नांकित कार्य को प्राथमिकता से लिए जाने ग्रामीणों से चर्चा की जा रही है जिसमें सामुदायिक मूलक एवं हितग्राही मूलक कार्यों के साथ आजीविका को बढ़ावा दिया जा सके। 

1. अजीविका डबरी 

2. ⁠हितग्राही मूलक वृक्षारोपण कार्य प्रत्येक ग्राम पंचायत में कम से कम 15-15।

3. ⁠सामुदायिक वृक्षारोपण (मुक्तिधाम, अन्य स्थलो में )

4. ⁠मोर गाव मोर पानी महा अभियान अंतर्गत 28 प्रकार के जल संरक्षण से संबंधित कार्य ।

5. ⁠नर्सरी निर्माण समुदाय के लिए 

6. ⁠प्रत्येक विकासखंड में 150- 150 उत्कृष्ट पशु आश्रय शेड।

7. ⁠झिरिया कूप निर्माण 

8. ⁠हितग्राही मूलक कूप निर्माण 

9. ⁠आंगनवाड़ी भवन निर्माण 

10. ⁠हाट बाजार शेड 

11. ⁠स्कूल में किचन शेड निर्माण

12. ⁠मुक्तिधाम विहीन ग्राम पंचायतो में मुक्तिधाम निर्माण

13. ⁠अमृत सरोवर निर्माण एवं

14. ⁠अन्य परिसंपत्ति निर्माण वाले मजदूरी मूलक कार्य शामिल है।

[17/12, 6:35 pm] Pro Jila Panchayat Vipin Das Kawardha: *प्रेस विज्ञप्ति*



*मनरेगा के कार्य का निरीक्षण करने फील्ड पहुंचे सीईओ जिला पंचायत।*



*गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करें निर्माण कार्य: सीईओ श्री अजय कुमार त्रिपाठी।*



*अधिक से अधिक ग्रामीणों को रोजगार देने मजदूरी मूलक कार्यों को प्रारंभ करने दिए निर्देश।*



    जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो को देखने आज मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री अजय कुमार त्रिपाठी औचिक निरीक्षण करने विकासखंड बोड़ला के ग्राम पंचायत अंधरीकछार पहुँच कर तालाब निर्माण कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान तालाब निर्माण कार्य में लगे पंजीकृत श्रमिकों से कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। कार्य पर लगे ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए बनाए जा रहे तालाब निर्माण से गांव को होने वाले फायदा की जानकारी दी गई। ग्रामीणों को गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का सुझाव देते हुए अधिक से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त हो इसके लिए नए कार्य की पहचान कर उसे स्वीकृत कराने ग्राम रोजगार सहायक एवं पंचायत सचिव को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बोड़ला को निर्देशित करते हुए कहा गया कि कार्य मे रोजगार प्राप्त श्रमिकों को समय सीमा में मजदूरी भुगतान किया जाए तथा कार्य स्थल पर पेयजल छाया सहित आवश्यक व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत नेउरगांव में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन का भी अवलोकन किया गया।आंगनबाड़ी भवन के निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत को निर्देश देते हुए कहा गया कि कार्य के गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। निर्धारित मापदंड अनुसार तय समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बोड़ला को दिए गए। एसडीओ को आगे निर्देशित करते हुए कहा गया कि अधोसंरचना निर्माण कार्यो का सतत निरीक्षण करें एवं सेंटरिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्य को स्वम उपस्थित होकर पूरा कराए।


        सीईओ श्री अजय कुमार त्रिपाठी आगे निर्माण कार्यो का निरीक्षण करने ग्राम पंचायत खंडसरा पहुँच कर मग्नरेगा योजना से बनाए जा रहे पंचायत भवन को देखा। कार्य को समय से पूरा करने के निर्देश सीईओ जनपद पंचायत को दिए गए। मौके पर उपस्थिति कार्यक्रम अधिकारी एवं संबंधित तकनीकी सहायक को कार्यो में तेजी लाने निर्देशित किया गया। विकासखंड बोड़ला क्षेत्र अंतर्गत और अधिक लोगों को रोजगार मिले इसके लिए सभी ग्राम पंचायतो में मांग अनुसार नए कार्य स्वीकृत कराने के निर्देश दिए गए तथा अधिक से अधिक ग्रामीणों को कार्य में नियोजित करने कहा गया। उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत ग्राम पंचायत क्षेत्रो में योजना से ग्रामीणों को रोजगार के अवसर लगातार मिल रहे हैं। तालाब गहरीकारण डबरी निर्माण कच्ची नाली निर्माण पंचायत भवन पशु शेड आंगनबाड़ी भवन निर्माण आजीविका डबरी जैसे अनेक कार्यो से ग्रामीणों को रोजगार मिल रहा है।ज्ञात हो की जिले में 30500 से अधिक पंजीकृत श्रमिकों को प्रतिदिन रोजगार का अवसर मिल रहे हैं। साथ मे लगातार प्रयास किया जा रहा है कि अधिक से अधिक निर्माण कार्यो को प्रारंभ कर ग्रामीणों को रोजगार प्रदान किया जा सके। इसी कड़ी में आज निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के लिए जिला पंचायत सीईओ स्वयं फील्ड पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा की गई।निरीक्षण के दौरान सहायक परियोजना अधिकारी महात्मा गांधी नरेगा जिला पंचायत, सीईओ जनपद पंचायत बोड़ला, कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत बोड़ला, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा सहित संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।