Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


दुर्ग जिले में बड़ा प्रकरण उजागर हुआ है, यहां के पाटन के रानीतराई गांव में पति-पत्नी को बाजार में नकली नोट चलाते पकड़ा गया है, आरोपियों के पास से नकली नोट छापने का कलर फोटो कापी प्रिण्टर एवं पेपर बरामद हुआ है, इन आरोपियों ने कई व्यापारियों को नकली नोट देकर सामान खरीद लिया था.

  * *रानीतराई साप्ताहिक बाजार में नकली नोट चला रहे थे आरोपी एवं उसकी पत्नी * *कई व्यापारियों को नकली नोट देकर खरीदा गया था सामान * *पाटन साप...

Also Read

 



* *रानीतराई साप्ताहिक बाजार में नकली नोट चला रहे थे आरोपी एवं उसकी पत्नी

* *कई व्यापारियों को नकली नोट देकर खरीदा गया था सामान

* *पाटन साप्ताहिक बाजार में भी चला चुके थे नकली नोट

* *नकली नोट छापने हेतु ऑन लाईन मंगाया था 

* *आरोपी व्दारा 500-200-100 रूपये के नकली नोट की छपाई की गई थी

* *आरोपी एवं उसकी पत्नी को लिया गया हिरासत में 

* *कलर फोटो कापी प्रिण्टर एवं पेपर सहित 1,70,500/- रूपये के नकली नोट (500-200 -100 रू.) किया गया बरामद 

दुर्ग भिलाई  .

असल बात news.  

नकली नोटों की छपाई रोकने के लिए देशभर में कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन ताजा हालात ऐसे देख रहे हैं कि नकली नोट तो स्थानीय स्तर पर ही छाप लिए जा रहे हैं. दुर्ग जिले में जिला पुलिस ने नकली नोट छाप लेने और उसे बाजार में चलने वाले जब पति को गिरफ्तार किया है. जांच में यह बात सामने आई है कि इन आरोपियों ने नकली नोट छापने की मशीन प्रिंटर और कागज ऑनलाइन मंगवाया था और इसके बाद से उसकी छपाई शुरू कर दिए थे. और उपयोग के पास से कलर फोटोकॉपी प्रिंटर और नकली नोट छापने का पेपर बरामद किया है. पता चला है कि आरोपी 500रू, 200रू तथा 100 रू  की नकली नोट छाप रहे थे. इन लोगों ने कई लोगों को नकली नोट लेकर बाजार से सामान भी खरीदा था.पाटन साप्ताहिक बाजार में भी नकली नोट चला चुके थे. ऐसे प्रकरण सामने आने के बाद एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि अब इस  की भी सख्त जांच करने का प्रावधान होना चाहिए कि किन-किन चीजों की ऑनलाइन सप्लाई हो रही है,और इनकी आपूर्ति कौन कर रहा है तथा कहीं यह समाज समाज के लिए घातक तो नहीं है.

 पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रानीतराई के साप्ताहिक बाजार में नकली नोट चलने की सूचना पुलिस प्रशासन को मिली थी इसके बाद  तत्काल पुलिस पार्टी साप्ताहिक बाजार पहुंची और नकली नोट चलाने के शक के आरोप में अरूण कुमार तुरंग एवं इसकी पत्नी राखी तुरंग को पकड़ा गया। प्रार्थी तुलेश्वर सोनकर उम्र 40 साल ग्राम सिलपट थाना भखारा जिला धमतरी ने बताया कि ये और इसकी पत्नी सरिता सोनकर ग्राम रानीतराई के साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचने आये थे।ये  रानीतराई के बाजार में पवन सब्जी वाला के पास अपना पसरा लगाया था। संध्या लगभग 05.30 बजे इसके पास एक व्यक्ति और एक महिला 60-रू0 का मटर और मिर्च खरीद कर इसे 500/- रूपए का नोट दिए, इसने उन्हें *बाकी पैसे वापस किया और उस पैसे को अपने गल्ला में रख लिया कुछ देर बाद मंडी वाले माधव सोनकर ने व्यापारियों को बताया कि बाजार में नकली नोट चल रहा है।

उस नोट को बारीकी से देखने पर तथा छूने पर वह नकली ही महसूस होता था. जिसका नंबर 9EP143736 है। और उपयोग से पूछताछ किए जाने पर उन लोगों ने  इसके साथ-साथ रानीतराई के बाजार में अन्य व्यापारियों भावेश देवागंन कौही, आदो राम बेलवाकुदा, दीपक साहू, संतोष देवागंन असोगा, शीतल यादव डिधारी, चंद्रिका बाई खपरी, रोहित सोनकर सब्जी मण्डी, भूपेन्द्र पटेल खपरी के पास भी सामान खरीद कर नकली नोट चलाया स्वीकार किया है। 

 प्रकरण में थाना रानीतराई में घारा 178, 179, 180, 181 एवं 3(5) बीएनएस के तहत अपराध कायम कर आरोपी अरूण तुरंग एवं राखी तुरंग के विरूद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

 बताया जा रहा है कि आरोपी अरूण कुमार तुरंग ने पूछताछ में नकली नोट छापकर बाजार में चलाना स्वीकार किया है । उसने कलर प्रिण्टर, फोटो कापी एवं पेपर, ऑनलाइन मंगाना बताया है।वह 500/- रूपये के नोट की फोटो कापी कर नकली नोट तैयार कर लेता था और उसे बाजार में चलाया एवं रानीतराई के साप्ताहिक बाजार में चला रहा था। आरोपी 5200/- रूपये का नकली नोट लेकर रानीतराई में बाजार करने गया था।

आरोपी के निवास सोनपैरी, मुजगहन, जिला रायपुर की विधिवत् तलाशी लेने पर कलर फोटो कापी मशीन, पेपर एवं 1,65,300/- रूपये एवं मौके से जप्त 5200/- रूपये कुल 1,70,500/- रूपये (500-200-100 रू.) के नकली नोट जप्त किया गया है। 

 *आरोपी

1- अरूण तुरंग उम्र 50 वर्ष

2- राखी तुरंग उम्र 40 वर्ष

ग्राम सोनपैरी, मुजगहन, रायपुर