*“अरुणोदय अधिवेशन में नारी शक्ति का विराट संगम, विशिष्ट अतिथि बने उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा” *“नारी शक्ति के सम्मान का मंच बना अरुणोदय अध...
*“अरुणोदय अधिवेशन में नारी शक्ति का विराट संगम, विशिष्ट अतिथि बने उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा”
*“नारी शक्ति के सम्मान का मंच बना अरुणोदय अधिवेशन”
रायपुर .
असल बात news.
राजधानी रायपुर के प्रतिष्ठित विमतारा ऑडिटोरियम में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, छत्तीसगढ़ प्रदेश के अष्टम प्रांतीय अधिवेशन “अरुणोदय” का भव्य, गरिमामयी एवं प्रेरणादायी आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पुरंदर मिश्रा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में सहभागिता कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
अधिवेशन का प्रमुख उद्देश्य महिला सशक्तिकरण, सामाजिक चेतना, संगठनात्मक एकता तथा सेवा भाव को और अधिक मजबूत करना रहा। कार्यक्रम में नारी शक्ति की भूमिका को समाज, परिवार और राष्ट्र निर्माण की आधारशिला बताया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा गया कि नारी के सशक्तिकरण से केवल एक परिवार या एक राष्ट्र नहीं, बल्कि सम्पूर्ण विश्व सशक्त होता है।
उद्बोधन में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण, सेवा और संस्कार के क्षेत्र में किए जा रहे निरंतर प्रयासों की सराहना की गई। संगठन की शक्ति बहनों की एकजुटता, समर्पण और सेवाभाव से ही सेवा योजनाएं सफलतापूर्वक धरातल पर उतर रही हैं। यह भी उल्लेख किया गया कि 1 अप्रैल 2024 से प्राप्त प्रदेश नेतृत्व का दायित्व राष्ट्रीय नेतृत्व के सशक्त मार्गदर्शन, सलाहकार बहनों के सहयोग और सभी शाखाओं की सक्रिय भागीदारी से सार्थक रूप से निभाया गया।
राष्ट्रीय स्तर से प्राप्त योजनाबद्ध सेवा कैलेंडर के अनुरूप प्रदेशभर में विभिन्न सामाजिक परियोजनाओं का सफल संचालन किया गया। साथ ही नई शाखाओं से आह्वान किया गया कि वे नई ऊर्जा, उत्साह और सेवा भाव के साथ समाज हित में कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम गौरवान्वित करें। आगामी प्रांतीय नेतृत्व को भी पूर्ण सहयोग देने का संकल्प व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम का समापन उपस्थित अतिथियों, स्नेही स्वजनों एवं मातृशक्ति के प्रति आभार, धन्यवाद और शुभकामनाओं के साथ किया गया।
‘अरुणोदय’ अधिवेशन नारी शक्ति, संगठनात्मक मजबूती और सामाजिक उत्थान की दिशा में एक सशक्त और प्रेरणादायी संदेश बनकर उभरा।
इस दौरान संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष — श्रीमती अंजू सरावगी जी, प्रदेश अध्यक्ष — श्री अमर बंसल जी (अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन, छत्तीसगढ़),प्रदेश अध्यक्ष — डॉ. श्री अशोक अग्रवाल जी (छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन),अध्यक्ष — श्री विजय अग्रवाल जी (अग्रवाल सभा रायपुर)
डॉ. श्रीमती रत्ना अग्रवाल जी — एम्ब्रियोलाजिस्ट एवं डायरेक्टर अशोका हॉस्पिटल रायपुर, प्रदेश अध्यक्ष — डॉ. श्रीमती ईला गुप्ता जी (महिला विंग, चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एसोसिएशन एंड इंडस्ट्रीज),जिला अध्यक्ष — श्री हरिकेश पालीवाल जी (छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन) , राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण प्रमुख — श्रीमती रेखा महमिया जी
राष्ट्रीय पर्यावरण सह प्रमुख — श्रीमती उषा अग्रवाल जी, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष — श्रीमती गीता अग्रवाल जी सहित हजारों के संख्या में नागरिकगण उपस्थित रहे ।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


