भिलाई . असल बात news. परमपूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की 269वीं जयंती के पावन अवसर पर गुरु घासीदास सेवा समिति, सेक्टर–6 भिलाई नगर के तत्वा...
भिलाई .
असल बात news.
परमपूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की 269वीं जयंती के पावन अवसर पर गुरु घासीदास सेवा समिति, सेक्टर–6 भिलाई नगर के तत्वावधान में 17 दिसंबर (बुधवार) को सतनाम संदेश भव्य शोभायात्रा का गरिमामय आयोजन किया गया।
शोभायात्रा का शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे सतनाम भवन में विधिवत पूजा-पाठ के साथ किया गया। समिति के अध्यक्ष श्री बी. एल. कुर्रे एवं वरिष्ठ समाजजनों द्वारा झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया गया। यह शोभायात्रा नगर के विभिन्न चौकों से होते हुए पुनः सतनाम भवन में आकर सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
इस विशाल एवं अनुशासित शोभायात्रा में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता देखने को मिली तथा लगभग 10,000 श्रद्धालुजन शामिल हुए। शोभायात्रा का स्वागत शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सम्मानित श्री मुकेश चंद्राकर जी ने अपने साथियों सहित किया। इसके अतिरिक्त अनेक समाजसेवियों ने भी स्थान-स्थान पर शोभायात्रा का अभिनंदन किया।
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री के. एल. कोसले अपनी पूरी टीम के साथ उपस्थित होकर भव्य शोभायात्रा का वंदन-अभिनंदन किया। वहीं पूर्व विधायक श्री सांवलाराम डाहरे ने अपने परिवार सहित उपस्थित होकर बाबा गुरु घासीदास जी की शोभायात्रा का स्वागत किया तथा रैली के सफल संचालन हेतु मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर समिति के महासचिव श्री एन. आर. गिलहरे ने समस्त संत समाज एवं भिलाईवासियों को सादर आमंत्रित करते हुए जानकारी दी कि बाबा गुरु घासीदास जी की भव्य जयंती समारोह का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जाएगा, जिसमें प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की गरिमामयी उपस्थिति प्रस्तावित है।
उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी श्री राजेन्द्र महिलां द्वारा जारी की गई।







"
"
" alt="" />
" alt="" />


