संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही . *थाना भिलाई नगर क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर-6 में हो रहे कथा पंण्डाल के आस पास घुम रहे चैन स्न...
संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही
. *थाना भिलाई नगर क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर-6 में हो रहे कथा पंण्डाल के आस पास घुम रहे चैन स्नेचिंग करने वाले संदिग्धो पर सतत् निगाह रखी जा रही गई
. *पाकेटमारी व चैन स्नेचिंग रोकने के लिए पृथक से लगाई गई है टीम
. *बाहरी राज्य व गिरोह पर रखी जा रही है विशेष निगरानी
भिलाई,दुर्ग .
असल बात news.
यहां दिव्य हनुमान कथा चल रही है, जिसमें प्रतिदिन हजारों की भीड़ जुट रही है.आप इस कथा में महाराज जी की कथा सुनने जा रहे हैं तो सावधान भी रहिए.यहां कई तरह के पॉकेटमार और असामाजिक तत्व भी घूम रहे हैं. थोड़ी सी असावधानी हुई तो आप इनके कुदृष्टि का शिकार हो सकते हैं. हालांकि पुलिस प्रशासन ने ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है और अभी तक 9 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
पुलिस प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना भिलाई नगर क्षेत्र में पं.श्री धीरेंद्र शास्त्री की दिव्य श्री हनुमंत कथा का कार्यक्रम चल रहा है. इसमें सुरक्षा व्यवस्था के दौरान चोरी, लुट, चैन स्नेचिंग जैसी घटनाओं को रोकने के निर्देशन पर श्री हनुमंत कथा कार्यक्रम पंण्डाल के अंदर एवं आस पास घुम रहे संदिग्धो की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान बिना पास एवं बिना आईडी प्रुफ के घुम रहे दिगर राज्य के संदिग्ध्द महिला पुरूष से पूछताछ किया गया जिनके पास किसी प्रकार का पास एवं आईडी प्रुफ (आधारकार्ड) नही होना पाया गया एवं व्यक्ति उक्त संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर संदिग्ध्द महिला एवं पुरूषों के विरूद्व प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर इस्तगासा तैयार कर माननीय एसडीएम न्यायालय पेश किया गया है।*
संदिग्धों के नाम -
01 कमसा मारमुत्तु नायडू,
02 काजल नायडू,
03 पूजा रजनी नायडू, निवासी नवापुर वाकीपाड जिला नन्दूरबार महाराष्ट्र,
04 रोषनी रजनी नायडू निवासी नवापुर वाकीपाड जिला नन्दूरबार महाराष्ट्र,
05 सुमन इकरन,
06 अनीता जाटव जिला भरतपुर राजस्थान
07 मोनी जाटव
08 गुड्डी जाटव निवासी हरिनगर पलवल हरियाणा पंजाब,
09 गौरी जाटव निवासी चितौकरी जिला भरतपुर राजस्थान।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


