[08/12, 2:39 pm] Krishna Chandrakar Sir Dsp Naksal Police Kawardha: प्रेस विज्ञप्ति जिला कबीरधाम, छत्तीसगढ़ दिनांक 08 दिसंबर 2025 *कबीरधाम ...
[08/12, 2:39 pm] Krishna Chandrakar Sir Dsp Naksal Police Kawardha: प्रेस विज्ञप्ति
जिला कबीरधाम, छत्तीसगढ़
दिनांक 08 दिसंबर 2025
*कबीरधाम पुलिस ने नाबालिग से लूट के आरोपी को मोटरसाइकिल व चांदी के लच्छा सहित किया गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल तथा एसडीओपी श्री भूपत सिंह के मार्गदर्शन में थाना कुण्डा पुलिस ने नाबालिग लड़के को डरा–धमकाकर चांदी का लच्छा लूटने वाले आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पूरे मामले का खुलासा किया।
घटना का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया ने थाना कुण्डा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 15.08.2025 को उसका नाबालिग पुत्र स्कूल जा रहा था। उसी दौरान आरोपी दिवेन्द्र उर्फ देवेन्द्र साहू, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम सेन्हाभाठा, ने उसे रास्ते में रोककर पैसों की मांग की। पैसे न देने पर आरोपी नाबालिग को अपने घर ले गया, वहां हथियार जैसा दिखाकर भय उत्पन्न किया तथा पीड़ित को डरा–धमकाकर उसकी माता के कमरे में रखे चांदी के लच्छा को निकलवाकर अपने कब्जे में ले लिया।
इसके बाद आरोपी नाबालिग को अपने मोटरसाइकिल में बैठाकर ग्राम पोड़ी ले गया, जहां चांदी का लच्छा बेचने की कोशिश की, किंतु असफल होने पर वापस गांव लेकर आ गया और चांदी का आभूषण अपने पास ही रखता रहा। बाद में नाबालिग द्वारा घटना की जानकारी अपनी मां को दी गई, जिसके आधार पर थाना कुण्डा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
विवेचना के दौरान दिनांक 07.12.2025 को आरोपी दिवेन्द्र उर्फ देवेन्द्र साहू के कब्जे से लूटा गया चांदी का लच्छा तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 09 जेपी 6977 को जप्त किया गया। आरोपी द्वारा धारा 308(2), 309(2), 137(2) बीएनएस के अपराध घटित करना पाए जाने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
थाना प्रभारी कुण्डा निरीक्षक विमल लवानिया के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
कबीरधाम पुलिस आमजन व विशेषकर बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के प्रति संवेदनशीलता व कड़ाई के साथ कार्रवाई कर रही है। भविष्य में भी ऐसे अपराधों पर त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी।
[09/12, 2:49 pm] Krishna Chandrakar Sir Dsp Naksal Police Kawardha: प्रेस विज्ञप्ति
थाना झलमला
दिनांक 09 दिसंबर 2025
श्रीमान पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल एवं डीएसपी श्री संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में अवैध धान परिवहन पर कठोर कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त होने पर थाना झलमला द्वारा दिनांक 09 दिसंबर 2025 की रात्रि में विशेष कार्रवाई की गई।
ग्राम समनापुर क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर अवैध धान परिवहन करते हुए एक पीकअप वाहन क्रमांक सीजी 07 सीई 4920 को रोका गया। वाहन चालक विजय बसंत पिता गुरुमूख बसंत उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम छपला, थाना बिरसा, जिला बालाघाट (मध्यप्रदेश) से पूछताछ करने पर परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए।
अवैध धान परिवहन का संदेह पुख्ता पाए जाने पर मौके से पीकअप वाहन क्रमांक सीजी 07 सीई 4920 जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 200000 रुपये तथा 14 क्विंटल धान जिसकी कीमत लगभग 44000 रुपये, कुल जुमला 244000 रुपये का माल जप्त किया गया। मामले में थाना झलमला में इस्तगाशा क्रमांक 01/2025 धारा 106 भा.ना.सु. सं. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
थाना झलमला पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई सतत रूप से जारी रहेगी।
[09/12, 4:07 pm] Krishna Chandrakar Sir Dsp Naksal Police Kawardha: *पुलिस मितान के सहयोग से जिले में सड़क दुर्घटनाओं के दौरान राहत एवं बचाव कार्य और अधिक प्रभावी होंगे-पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह*
*सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस मितान को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम*
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस मितान थाना–चौकी में नियुक्त कुल 40 पुलिस मितानों को सड़क सुरक्षा किट प्रदान की गई। यह सभी पुलिस मितान सड़क दुर्घटना की स्थिति में घायलों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराने तथा उन्हें पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल भी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह ने सभी पुलिस मितानों को संबोधित करते हुए कहा कि दुर्घटना के बाद शुरुआती ‘गोल्डेन ऑवर’ में दी गई सहायता कई बार जीवन बचाने में निर्णायक सिद्ध होती है। पुलिस मितान इस दिशा में पुलिस का मजबूत सहायक तंत्र हैं और उनके सहयोग से जिले में सड़क दुर्घटनाओं के दौरान राहत एवं बचाव कार्य और अधिक प्रभावी होंगे। उन्होंने सभी मितानों को जागरूकता, तत्परता और मानवता के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी।
एसडीओपी यातायात श्री कृष्णा चंद्राकर ने जानकारी दी कि पुलिस मितान विशेष रूप से हाइवे और मुख्य सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में घायलों की सहायता कर उन्हें अस्पताल पहुँचाने तक मदद करते हैं।
उन्होंने बताया कि आज उन्हें जो किट प्रदान की गई है, उसमें हाई–इंटेंसिटी लाइट, पानी की बोतल, रस्सी, ग्लव्स,
रेडियम बेल्ट तथा अन्य आवश्यक आपदा सहायता सामग्री शामिल है।
इन सामग्रियों के माध्यम से पुलिस मितान अब और भी प्रभावी तरीक़े से राहत कार्य कर पाएंगे।
यातायात प्रभारी श्री अजय कांत तिवारी ने बताया कि यदि जिले का कोई भी नागरिक मानव सेवा की भावना से प्रेरित होकर पुलिस मितान बनना चाहता है और दुर्घटना पीड़ितों की सहायता करने के लिए आगे आना चाहता है, तो वह यातायात पुलिस से संपर्क कर सकता है। ऐसे सेवाभावी व्यक्तियों को प्रशिक्षण एवं आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।
पुलिस प्रशासन का यह प्रयास सड़क सुरक्षा के प्रति जनभागीदारी बढ़ाने और दुर्घटना राहत व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय कदम है।

"
"
" alt="" />
" alt="" />


