दुर्ग, भिलाई. असल बात news. जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा भिलाई तीन व नंदिनी नगर में जुआ एक्ट के प्रकरणों में कार्रवाई की गई है.इन.स्थानों...
दुर्ग, भिलाई.
असल बात news.
जिला पुलिस प्रशासन के द्वारा भिलाई तीन व नंदिनी नगर में जुआ एक्ट के प्रकरणों में कार्रवाई की गई है.इन.स्थानों से जुऐ के फड़ में पुलिस की रेड में,12 आरोपी गिरफ्तार, किए गए हैं तथा लगभग 2 लाख रुपए की हुई जप्ती की गई है.नगदी रकम, के साथ मोटरसाइकिल एवं मोबाइल भी जप्त किया गया है.कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि पुरानी भिलाई थाना क्षेत्राँतर्गत एकता नगर श्मशान घाट के पीछे मैदान में कुछ व्यक्तियों द्वारा पैसे का दाव लगाकर काट पत्ती नमक जुआ खेला जा रहा है, मुखबिर की सूचना पर थाना में उपस्थित स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर रेड की कार्यवाही की गई l रेड के उपरांत 52 पत्ती ताश आरोपी सनी सिंहानिया, हर्ष यादव, अनिकेत, हरीश तारक, राजेश यादव, इशू उर्फ विक्की रजत साव, राहुल राय एवं ओमकार सोनी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 19500 रूपये नगद, 5 नग मोटरसाइकिल, 7 नाग मोबाइल जप्त किया गया l
इसी प्रकार खाना नंदिनी नगर क्षेत्र अंतर्गत मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बड़े गांव शासकीय स्कूल के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा पैसे का दाव लगाकर काट पत्ती नमक जुआ खेला जा रहा है, मुखबिर की सूचना पर थाना में उपस्थित स्टाफ द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर रेड की कार्यवाही की गई l रेड के उपरांत *आरोपी मनोहर निषाद, वेद प्रकाश देवांगन एवं सुरेश कुमार सिन्हा से 52 पत्ती ताश एवं नगदी रकम 9750 जप्त किया* गया l
उक्त प्रकरणों में थाना पुरानी भिलाई में अपराध क्रमांक 513/2025 एवं थाना नंदिनी नगर में अपराध क्रमांक 342/2025 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक निर्माण पर भेजा गया l
उक्त कार्यवाही में थाना पुरानी भिलाई एवं नंदिनी नगर के स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही l


"
"
" alt="" />
" alt="" />


