भिलाई,असल बात वॉलीबॉल कॉम्पलेक्स, पंत स्टेडियम सेक्टर-1, भिलाई, जिला-दुर्ग (छत्तीसगढ़) में दुर्ग कॉरपोरेशन वॉलीबॉल एसोसिएशन, एस.सी. एंड सी.ए...
भिलाई,असल बात
वॉलीबॉल कॉम्पलेक्स, पंत स्टेडियम सेक्टर-1, भिलाई, जिला-दुर्ग (छत्तीसगढ़) में दुर्ग कॉरपोरेशन वॉलीबॉल एसोसिएशन, एस.सी. एंड सी.ए. एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय बीरा सिंह जी की स्मृति में आयोजित “20वीं सीनियर छत्तीसगढ़ राज्य अंतर-जिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला वर्ग)” के उद्घाटन समारोह का आयोजन संपन्न हुआ।
इस अवसर पर हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी के डायरेक्टर एवं सर्व समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह ‘छोटू’ जी अस्वस्थता के कारण स्वयं उपस्थित नहीं हो सके। उनकी अनुपस्थिति में उनकी माताजी बीबी कुलवंत कौर जी के साथ सर्व समाज कल्याण समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण समारोह में सम्मिलित हुए।
उद्घाटन समारोह में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि श्री पवन कुमार (अधिशासी निदेशक–HR, भिलाई इस्पात संयंत्र), cgsva के अध्यक्ष श्री महेश गागड़ा जी, श्री विष्णु पाठक (महाप्रबंधक, टीएसडी, बीएसपी), श्री राजेंद्र प्रसाद (ओलंपियन एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता, डीजीएम, एस.सी. एंड सी.ए., बीएसपी), श्री हेम प्रकाश नायक (आयोजन सचिव एवं सचिव, सीजीएसवीए), मोहम्मद अकरम जी , सतेंद्र पांडे जी की विशेष उपस्थिति रही।
इसके साथ ही सर्व समाज कल्याण समिति के महासचिव श्री मलकीत सिंह, उपाध्यक्ष श्री जोगा राव, श्री शाहनवाज़ कुरैशी, श्री अनिल चौधरी, श्री निर्मल सिंह ‘निम्मे’, ,श्री इंद्रजीत सिंह ‘चिंटू’, श्री राम हिंदरिया, श्री रिज्जू सिंह, श्री वाजिद अंसारी, श्री रमन सारथी, श्री गुरप्रीत सिंह, श्री पंकज शर्मा, श्री सुनील यादव सहित विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ी, कोच एवं सहायक स्टाफ की गरिमामयी उपस्थिति रही।
असल बात,न्यूज



"
"
" alt="" />
" alt="" />


