Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

ad

बोरे में बंद मिली महिला के शव अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी ली गई,लीव-इन में रह रहे आरोपी द्वारा अपने भाई व साथी के साथ की गई वारदात, एक आरोपी पूर्व में भी हत्या का आरोपी रहा है

  * *तीन आरोपियों  को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल*  भिलाई . असल बात news.    सुपेला अंडरब्रिज के पास बोरे में पैक्ड मिली महिल...

Also Read

 


* *तीन आरोपियों  को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल* 

भिलाई .

असल बात news.  

 सुपेला अंडरब्रिज के पास बोरे में पैक्ड मिली महिला की लाश के प्रकरण को सुलझा लिया गया है. पुलिस ने इस प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.इसमें से एक आरोपी पूर्व में भी हत्या के आरोप में जेल में रह चुका है. बताया जा रहा है कि वह महिला के साथ कर लिव इन में रहता था. महिला की लाश लगभग पांच दिन पहले मिली थी, जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चा चल रही थी और लोगों में दहशत भी व्याप्त हो गया था. प्रकरण में सुपेला थाने में भारतीय न्यायय्या संहिता की धारा 103, 238 का अपराध कायम किया गया है . 

 पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात महिला की पहचान एवं आरोपी की पहचान हेतु विशेष टीम गठित किया जाकर जल्द से जल्द प्रकरण को सुलझाने का निर्देश दिया गया था। इसी क्रम में टीम द्वारा  अज्ञात महिला की पहचान कार्यवाही व आरोपियों की पतासाजीमें लग गई थी। सीसीटीवी फुटेज खगालने तथा टेक्नीकल टीम भी अपने कुशल कार्यों में लगी थी।

 समाचार पत्रों में खबर पढ़कर कृष्णा नगर सुपेला निवात्ती आमरौतिन पति योगेश निर्मलकर ने एक दिन पहले थाना सुपेला पहुंचकर मृतिका की फोटो गोदना चुड़ियों, देखकर  मृतिका की प्राथमिक तौर पर आरती उर्फ भारती निर्मलकर के रूप में पहचान की एवं मेडीकल कालेज कचान्दूर में शव को सुपुर्दनामें में लेकर अन्त्येष्टि किया गया. यह भी बताया कि आरती इसके पहले अपने दो पतियों को छोड़ चुकी थी और बताया कि मृतिका आरती उर्फ भारती बंजारे विगत 4-5 महिनों से कोसानगर सुपेला भिलाई तुलाराम बंजारे के साथ लीव-इन में रह रही थी।वह शराब व गुटखा खाने की आदी हो गई थी। कभी-कभी मजदूरी करने राधिका नगर जाती थी। 

तुला राम बंजारे से पूछताछ करने पर उसने बताया कि 4-5 माह पूर्व से यह आरती उर्फ भारती को अपने घर लाया था। पति पत्नि जैसे रहते थे शराब की आदि थी नशे में आरती उर्फ भारती बेकाबू हो जाती थी किसी से भी वाद विवाद करती थी। कही भी पड़े रहती थी आस पास के लोग इसे उलाहना देते थे मना करने पर आरती इसी से झगड़ा करती थी और अक्सर इसके जेब से पैसा निकालकर शराब पीने चली जाती थी जिससें यह काफी परेशान था। 

 घटना के दिन वह  आरती के साथ अपने घर में शराब पीया और बचा हुआ खाना खाया। इसी दौरान इसका विवाद आरती से हो गया। दोनों नशे में थे। आरती गाली गलौच हाथापायी में उतारू हो गई थी तब यह गुससे में आरती को थप्पड़ मारकर उसका सिर, मार डालूंगा कहकर दीवार में टकराया जिससे आरती जमीन में गिर गई। कुछ देर बाद आरती के शरीर को छूकर देखा।बदन ठंडा हो गया था तब यह आरती की नाईटी को उतारा और आरती का शव घुटनों से मोड़कर प्लास्टिक के रस्सी के बांध दिया जिससे आरती का शव छोटा हो गया था। फिर जूट एवं प्लास्टिक की बोरी में शव को सिर व पैर तरफ से डाल दिया। बोरी के उपर काला प्लास्टिक लपेट कर बांध दिया था।

आरती के पहने हुये नाईटी को घर के चुल्ले में जला दिया था। शव को घर में छुपा कर रखा था। इस घटना को अपने भाई गोवर्धन प्रसाद बंजारे पिता राम प्रसाद बंजारे आटो चालक शक्ति भौयर को बताया और उन्हें लाश को ठिकाने लगाने के लिये तैयार किया फिर रात करीब तीन बजे ये तीनों शाक्ति की आटो में शव को रखे और चन्द्रा मौर्या अन्डर ब्रीज के पास नाली में फेकर वापस कोसानगर चले गये थे। इसके अगले दिन तुला राम ने अपनी माँ को अपने घर बुला लिया था। घटना के बाद तुला रमा बंजारे ने अपने मोहल्ले में प्रचारित किया कि आरती अपने पिता का ईलाज कराने नागपुर चली गई है। इसलिये उसने अपनी माँ को कृष्णा नगर से अपने घर कोसानगर बुला लिया है।

 तुलाराम बंजारे पूर्व में भी हत्या और मारपीट के प्रकरण में जेल जा चुका है। पूछताछ के बाद घटना स्थल तुला राम के घर से घटना के साक्ष्य टूटी हुई चुड़ियों रस्सी का तुकड़ा जप्त किया गया है एवं आरोपी तुला राम बंजारे, गोवर्धन बंजारे, शाक्ति भौयर को आज गिरफ्तार किया गया है।