रायपुर . असल बात news. लगातार बढ़ती जा रही संचार सुविधाओं में से एक स्नैपचैट एप से भी आम लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.इस ऐप के म...
रायपुर .
असल बात news.
लगातार बढ़ती जा रही संचार सुविधाओं में से एक स्नैपचैट एप से भी आम लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.इस ऐप के माध्यम से आपकी किसी भी तरह की तस्वीर तैयार कर भेजी जा सकती है. राजधानी रायपुर में अभी ऐसा ही अपराध सामने आया है जिसमें आरोपी दूसरे प्रांत महाराष्ट्र का निवासी है.यह दुर्दन्त आरोपी राजधानी रायपुर निवासी नाबालिग पीड़िता को अश्लील मैसेज और तस्वीरें भेजता था गाली गलौज करता था. पुलिस ने आरोपी को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है और उसका मोबाइल जप्त किया गया है .प्रकरण में भारतीय न्याय संहिता की धारा 79,351(4),87 आईटी की धारा 67 का, और पोक्सो एक्ट के क्षेत्र 12 के तहत अपराध कायम किया गया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डां. लाल उमेंद सिंह के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में में थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में नाबालिग/महिला संबंधी अपराध में अंकुश लगाने आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.प्रार्थी के द्वारा प्रकरण में पिछले 12 दिसंबर को आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया कराया गया था कि दिनांक प्रार्थी के मोबाईल नंबर (गोपनीय) में 9156845630, 9270539780 में किसी मोईन काजी नाम के लड़के द्वारा उसकी नाबालिग लड़की/पीड़िता के अश्लील नग्न फोटो को वाट्सअप में भेजकर टेक्स्ट मैसेज करके गंदी गाली गलौज किया जाता है. प्रार्थी के मोबाइल पर उक्त तस्वीर पाई गई.
प्रकरण में आरोपी मोईन काजी श्रीरामपुर महाराष्ट्र का होने से दीगर राज्य जाने हेतु वरिष्ठ कार्यालय से अनुमति प्राप्त कर टीम रवाना की गयी थी जहां से आरोपी को उसके सकुनत पर मिलने पर अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया। आरोपी का गवाहो के समक्ष मेमोरण्डम लिया गया। मेमोरण्डम के आधार पर आरोपी मोईल बालम सैय्यद उर्फ मोईन काजी के पेश करने पर घटना में प्रयुक्त वीवो कंपनी का वी-29 स्कीनटच मोबाईल पुरानी इस्तेमाली सिम लगा हुआ है। उक्त मोबाईल में स्नैपचैट एप्प मौजुद है जिसमें डार्लिंग नाम से फाईल चैट के अंदर पीड़िता के साथ किये गये अश्लील बातचीत, सामान्य व अश्लील फोटो मौजुद है, जिसे गवाहो के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध घटित करना पर्याप्त साक्ष्य पायें जाने पर गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को देते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय में पेश किया गया।
*आरोपी*:- मोईन बालम सैय्यद उर्फ मोईन काजी पिता बालम सैय्यद उम्र 19 साल साकिन खटोड कॉलोनी कोल्हार रोड के पास बेलापुर थाना बेलापुर श्रीरामपुर जिला अहमद नगर (अहिल्यानगर) महाराष्ट्र


"
"
" alt="" />
" alt="" />


