Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

तकनीकी ऑफिशियल के सर्टिफ़िकेशन और ग्रेडिंग के लिए तीन दिवसीय नेशनल गतका रिफ़्रेशर कोर्स 12 दिसंबर से चंडीगढ़ में : जसवन्त सिंघ खालसा

भिलाई,असल बात गतका खेल के तकनीकी बुनियादी ढाँचे को मज़बूत करने के लिए भारत में कार्यरत गतका की प्रमुख संस्था और वर्ल्ड गतका फेडरेशन से मान्य...

Also Read

भिलाई,असल बात







गतका खेल के तकनीकी बुनियादी ढाँचे को मज़बूत करने के लिए भारत में कार्यरत गतका की प्रमुख संस्था और वर्ल्ड गतका फेडरेशन से मान्यता प्राप्त संस्था, नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (एन.जी.ए.आई.), द्वारा रेफरी, जज, कोच और तकनीकी अधिकारियों (ऑफिशियल) के लिए तीसरा नेशनल गतका रिफ्रेशर कोर्स कराया जा रहा है। 20 घंटे का यह तीन दिवसीय प्रोग्राम 12 दिसंबर से 14 दिसंबर तक सेक्टर 53, चंडीगढ़ में होगा जिसमें गतका खेल से जुड़े विशेषज्ञ तकनीकी जानकारी देंगे। 


यह बताते हुए एन.जी.ए.आई. के संयुक्त सचिव जसवन्त सिंघ खालसा ने बताया  कि इस विशेष पहल का मकसद देश भर में गतका मुकाबलों के दौरान रेफरी, जजिंग और स्कोरिंग (अंपायरिंग) के स्टैंडर्ड को और ऊपर उठाना, खेल नियमों में एकरूपता लाना और मानकीकरण वाले ऑफिशियलों की एक मजबूत टीम बनाना है ताकि सभी लेवल के टूर्नामेंट तकनीकी नजरिए से पारदर्शी, निष्पक्ष और योजनाबद्ध तरीके से सफलतापूर्वक करवाए जा सकें। 

 गतका खेल की देश भर में तरक्की व प्रसार में ऐसे कोर्सेज़ की आवश्यकता अहम है। उन्होंने बताया कि यह रिफ्रेशर कोर्स गतका में ‘अंपायरिंग और स्कोरिंग’ को पेशेवर बनाने वाले मिशन के तहत लागू किए गए रोडमैप का अहम हिस्सा है। वर्ल्ड गतका फेडरेशन की अगुवाई में एन.जी.ए.आई. टेक्निकल एक्सीलेंस के स्टैंडर्डाइजेशन की तरफ आगे बढ़ रही है जिसे हमारे गतका अधिकारी दुनिया भर में लेकर जाएंगे।

इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के बारे में उन्होंने बताया कि इस दौरान तकनीकी अधिकारियों की ऑफिशियल ग्रेडिंग और सर्टिफिकेशन के लिए एक लिखित टेस्ट भी होगा जिसमें सफल होने वाले अधिकारियों को समापन समारोह में सर्टिफिकेट दिए जाएंगे और स्मार्ट पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। 


इस कोर्स के मुख्य मकसद बताते हुए बताया कि ऐसे कोर्स द्वारा पूरे भारत में गतका ऑफिशियलों के अंपायरिंग के हुनर ​​को बेहतर बनाना, खेल के नियमों में एक समान पक्का करना और अंपायरिंग के बेहतर स्टैंडर्ड बनाना है। उन्होंने कहा कि गतका अधिकारियों के लिए यह सर्टिफिकेशन प्रोग्राम भविष्य में नेशनल और इंटरनेशनल गतका चैंपियनशिप में अंपायरिंग और जजिंग के लिए एक लाइसेंस है जबकि यह उन लोगों के लिए एक ज़रूरी एसेट होगा जो कोचिंग और स्पोर्ट्स ट्रेनिंग में भविष्य देखते है। जसवन्त सिंघ ने कहा कि यह रिफ्रेशर कोर्स गतका खेल की एक पक्की नींव निर्माण के लिए रूपांकित किया गया है। यह कोर्स सिर्फ़ एक ट्रेनिंग प्रोग्राम नहीं है बल्कि भविष्य में गतका की व्यवस्थित तरक्की के लिए एक निवेश है। हम अधिकारियों की एक अनुशासित, काबिल, अनुभवी और टेक्निकली माहिर टीम बनाने जा रहे हैं जो इस खेल को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर तेज़ी से आगे बढ़ाएगी।

असल बात,न्यूज