रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज का दिन राजनीतिक, सामाजिक और खेल गतिविधियों के लिहाज से खास रहने वाला है. एक ओर प्रदेशभर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज का दिन राजनीतिक, सामाजिक और खेल गतिविधियों के लिहाज से खास रहने वाला है. एक ओर प्रदेशभर में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती श्रद्धा के साथ मनाई जा रही है और 115 शहरों में अटल परिसरों का लोकार्पण हो रहा है, वहीं राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम, सांसद खेल महोत्सव का समापन और विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन होंगे. दूसरी ओर धर्मांतरण के खिलाफ बंद को लेकर सियासी बयानबाजी तेज है, जबकि खेल जगत में विजय हजारे ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की हार भी चर्चा में है…. आज अटल जयंती, छत्तीसगढ़ में 115 शहरों में अटल परिसरों का लोकार्पण पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती आज पूरे छत्तीसगढ़ में मनाई जा रही है. इस अवसर पर प्रदेश के 115 शहरों में अटल परिसरों का लोकार्पण किया जाएगा. रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव कार्यक्रम में शामिल रहेंगे. लोकार्पण कार्यक्रम में 114 नगरीय निकाय वर्चुअली जुड़ेंगे. दोपहर 12.30 बजे अटल एक्सप्रेस-वे पर स्थापित अटल मूर्ति का अनावरण किया जाएगा, साथ ही फुंडहर चौक स्थित अटल परिसर का लोकार्पण होगा. सीएम साय का आज का कार्यक्रम मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुबह 10.45 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचेंगे, जहां सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होंगे. इसके बाद दोपहर 12.30 बजे फुंडहर चौक स्थित अटल एक्सप्रेस-वे पहुंचकर 12.30 से 1.30 बजे तक नव निर्मित 100 अटल परिसरों का लोकार्पण करेंगे. दोपहर 1.45 बजे मुख्यमंत्री भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे, जहां अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर फोटो प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे. धर्मांतरण के खिलाफ बंद और तोड़फोड़ प्रयोजित था : सुशील आनंद शुक्ला क्रिसमस से एक दिन पहले धर्मांतरण के विरोध में छत्तीसगढ़ बंद रहा. इसी बीच कुछ प्रदर्शनकारियों ने मॉल में घुस कर तोड़फोड़ कर दी. क्रिसमस के लिए किए गए सजावज को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने भाजपा और RSS संघ पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, आरएसएस और उससे जुड़े हुये संगठनों के लोग तथा भाजपा कार्यकर्ता बंद कराने सड़कों पर उतरे. प्रदेशभर में बंद कराने वालों ने पुलिस के संरक्षण में आतंक फैलाया. राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल में 100 से अधिक लोग पुलिस की मौजूदगी में लाठियां और हथियार लेकर घुसे तथा तोड़-फोड़ की, पुलिस मूकदर्शक बनी रही. उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ बंद धर्मांतरण के विषय पर सरकार द्वारा अपनी नाकामी की स्वीकारोक्ति थी. प्रदेश की भाजपा सरकार धर्मांतरण के नाम पर हो रहे टकराव को रोकना नहीं चाहती बल्कि इसका राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है. आज सांसद खेल महोत्सव का समापन, पीएम मोदी होंगे वर्चुअली शामिल सांसद खेल महोत्सव का समापन आज पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होगा. समापन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रूप से शामिल होंगे, जबकि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इस दौरान खेल महोत्सव के विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. विजय हजारे ट्रॉफी: गोवा से हारा छत्तीसगढ़ विजय हजारे ट्रॉफी वनडे क्रिकेट के पहले मुकाबले में छत्तीसगढ़ की टीम को गोवा के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जयपुर में खेले गए मैच में छत्तीसगढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 233 रन बनाए, जिसमें कप्तान अमनदीप खरे ने 76 और मयंक वर्मा ने 64 रन बनाए. जवाब में गोवा ने स्नेहल कौथांकर के नाबाद 107 रन की मदद से लक्ष्य हासिल कर लिया. स्नेहल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. राजधानी में आज के प्रमुख कार्यक्रम अटल जयंती के अवसर पर भारत हूँ फाउंडेशन द्वारा शाम 5 बजे अवंती विहार स्थित अटल चौक में कवि सम्मेलन और “आधुनिक भारत के स्वप्न दृष्टा: अटल बिहारी वाजपेयी” विषय पर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी. वृंदावन हॉल सिविल लाइंस में शाम 6 से 9 बजे तक शास्त्रीय संगीत सम्मेलन होगा. इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा में ‘जीवन प्रबंधन कला’ विषय पर शिविर आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा बोरियाखुर्द में कलार समाज परिचय सम्मेलन और फाफाडीह स्थित कुंथुनाथ जिनालय में रजत ध्वज सह त्रिहानिका महोत्सव का आयोजन भी आज किया जाएगा.


"
"
" alt="" />
" alt="" />


