Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

विधायक कार्यालय में शुरू हुई "राम रसोई" पहले दिन 1100 ने किया भोजन, विधायक रिकेश ने सपत्निक लोगों के लिए परोसी थाली,थाली में रोटी, सब्जी, दाल, चावल, पापड़, मिष्ठान्न शामिल

 भिलाई,असल बात शासकीय स्कूल की 301 छात्राओं ने भी किया भोजन भिलाई नगर, । आज वैवाहिक वर्षगांठ पर वैशाली नगर विधायक कार्यालय में विधायक रिकेश ...

Also Read

 भिलाई,असल बात



शासकीय स्कूल की 301 छात्राओं ने भी किया भोजन

भिलाई नगर, । आज वैवाहिक वर्षगांठ पर वैशाली नगर विधायक कार्यालय में विधायक रिकेश सेन ने धर्मपत्नी श्रीमती रिचा के साथ "राम रसोई" का शुभारंभ किया। आज से विभिन्न समस्याएं लेकर जनदर्शन में पहुंचने वाले जनमानस को 20 रूपये में भर पेट भोजन मिलने लगा है। विधायक रिकेश की वैवाहिक वर्षगांठ पर उनके शांति नगर जीरो रोड, जैन मंदिर के सामने स्थित विधायक कार्यालय में "राम रसोई" का शुभारंभ होने के बाद यह व्यवस्था प्रतिदिन जारी रहेगी।


विधायक रिकेश सेन ने बताया कि उनके कार्यालय में प्रतिदिन सैकड़ों लोग जनदर्शन में अपनी और क्षेत्र की समस्याएं लेकर पहुंचते हैं। प्रतिदिन 11 से 2 बजे तक भिलाई में रहने के दौरान वो नियमित रूप से आमजन की समस्याएं जान कर तत्काल निराकरण के हरसंभव प्रयास करते रहे हैं। आज विधायक कार्यालय में राम रसोई के 24वें सेंटर का शुभारंभ उन्होंने किया है जिसमें 12:30 बजे से 3:30 बजे तक 20 रूपये में भरपेट भोजन जनदर्शन में आए लोगों को मिलेगा। 


आपको बता दें कि विधायक कार्यालय "राम रसोई" स्वादिष्ट भोजन की थाली 20 रूपये में प्रति व्यक्ति को रोटी, सब्जी, दाल, चावल, पापड़, मिष्ठान्न परोसा जाएगा। श्री सेन ने बताया कि राम रसोई की थाली में हर दिन अलग-अलग मौसमी सब्जियां परोसी जाएंगी। 


जनदर्शन में पहुंचे लोगों ने राम रसोई के माध्यम से भर पेट भोजन किया। हर रोज वैशाली नगर सहित अन्य विधानसभा से, दूरदराज के लोग यहां पहुंचते हैं। विधायक श्री सेन का प्रयास है कि जिस तरह वो समस्याओं के फौरी समाधान की कोशिश करते हैं इससे लगातार जनदर्शन में पहुंचने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। वैशाली नगर विधानसभा के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने उसकी कुशलक्षेम जानने वो लगातार जनसंपर्क करते रहे हैं, प्रयास होता है कि लोगों तक वो स्वयं पहुंचे। इस बीच लोग समस्याएं बताते हैं तो संबंधित विभाग अनुरूप कुछ लोगों को कार्यालय आमंत्रित करना पड़ता है। यहां उन्हें समाधान मिलता ही है अब से वो भोजन भी कर सकेंगे। 


विधायक श्री सेन ने बताया कि प्रथम दिवस 1100 लोगों ने राम रसोई का भोजन ग्रहण किया जिनमें शासकीय स्कूल की छात्राएं विशेष रूप से आमंत्रित थीं। जनदर्शन में पहुंचने वाले वैशाली नगर विधानसभा के निर्धन लोगों से राम रसोई का थाली शुल्क नहीं लिया जाएगा। उनका मानना है कि जनसेवा का मूल उद्देश्य जरूरतमंदों तक सुविधा और सम्मानपूर्वक सहायता पहुंचाना है और राम रसोई उसी दिशा में एक संवेदनशील पहल है।

असल बात,न्यूज