Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


नए साल के पहले दिन मिलेगी भोरमदेव पर्यटन कॉरिडोर की सौगात, 1 जनवरी को होगा भूमिपूजन,मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय व केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत की उपस्थिति में होगा पर्यटन कॉरिडोर का भूमिपूजन

कवर्धा,असल बात कलेक्टर गोपाल वर्मा ने बैठक लेकर की तैयारियों की समीक्षा कवर्धा /नए साल के पहले दिन कबीरधाम जिले को बहुप्रतीक्षित भोरमदेव पर्...

Also Read

कवर्धा,असल बात




कलेक्टर गोपाल वर्मा ने बैठक लेकर की तैयारियों की समीक्षा

कवर्धा /नए साल के पहले दिन कबीरधाम जिले को बहुप्रतीक्षित भोरमदेव पर्यटन कॉरिडोर की सौगात मिलने जा रही है। 1 जनवरी 2026 को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत की विशेष उपस्थिति में इस वृहत पर्यटन कॉरिडोर का भूमिपूजन होगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप तथा उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक, पुरातात्विक, पर्यटन एवं जनआस्था के प्रमुख केंद्र बाबा भोरमदेव मंदिर परिसर से लेकर मड़वा महल, छेरकी महल, रामचुवा एवं सरोदा जलाशय तक भोरमदेव कॉरिडोर का निर्माण स्वदेश दर्शन योजना 2.0 के अंतर्गत किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत भोरमदेव मंदिर परिसर एवं आसपास के ऐतिहासिक स्थलों के व्यापक विकास के लिए 146 करोड़ की लागत से इस भव्य पर्यटन कॉरिडोर का विकास होने जा रहा है।


      कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने भोरमदेव पर्यटन कॉरिडोर के भूमिपूजन की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम की प्रस्तावित रूपरेखा के अनुसार तैयारियों की समीक्षा की और सभी संबंधित अधिकारियों को सारी आवश्यक व्यवस्थाएं समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री वर्मा ने कार्यक्रम के मुख्य मंच निर्माण, दर्शक दीर्घा, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेटिंग, पंडाल निर्माण एवं यातायात प्रबंधन सहित सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सभा स्थल पर मंच एवं बैठक व्यवस्था से संबंधित समस्त तैयारियों के लिए को पूरी तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही अन्य विभागों को भी आयोजन से जुड़ी आवश्यक तैयारियों के लिए दायित्व सौंपे गए। कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनसमुदाय की उपस्थिति को देखते हुए सभी सुविधाएं सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित होनी चाहिए। उन्होंने संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ प्रत्येक कार्य की सतत मॉनिटरिंग करने तथा कार्यक्रम स्थल पर नियमित रूप से उपस्थित रहकर प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


  इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अजय कुमार त्रिपाठी, संयुक्त कलेक्टर श्री आर बी देवांगन, एसडीएम बोड़ला श्री सागर सिंह राज सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

असल बात,न्यूज