Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

"RI के घर पर ACB ने छापा मारा… खूंटाघाट बांध क्षतिग्रस्त होने से निगम को कम पानी की सप्लाई मिलेगी… वहीं बुजुर्ग से मारपीट कर दुकान में आग लगाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए

  बिलासपुर। एसीबी की टीम ने पटवारी से आरआई प्रमोशन घोटाला मामले में सूरजपुर आरआई के बाजपेयी कैसल स्थित मकान में दबिश दी। अधिकारियों के द्वार...

Also Read

 बिलासपुर। एसीबी की टीम ने पटवारी से आरआई प्रमोशन घोटाला मामले में सूरजपुर आरआई के बाजपेयी कैसल स्थित मकान में दबिश दी। अधिकारियों के द्वारा उनसे पूछताछ कर दस्तावेजों का रिकार्ड खंगाला कर महत्पवृर्ण दस्तावेज जब्त किया गया है। इस मामले में एसीबी डीएसपी अजितेश सिंह ने बताया- आरआई प्रमोशन घोटाला प्रकरण ब्यूरो के अपराध क्रमांक 64/25, धारा-7 सी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधित अधिनियम 2018 और 420, 467, 468, 471, 120 बी, 18 नवंबर को पंजीबद्ध किया गया है। इसी तारतम्य में परीक्षा संचालन समिति के अंतर्गत प्रश्नपत्र मुद्रण और वितरण कार्य में लगे हुए अधिकारी, कर्मचारी को प्रमोशन दिलाने के लिए लायजनिंग में लगे हुए अधिकारियों, कर्मचारियों के निवास स्थानों परिसरों एसीबी टीम के द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है। बुधवार की सुबह बिलासपुर एसीबी की 10 सदस्यीय टीम ने सूरजपुर जिले में पदस्थ आरआई अभिषेक सिंह के मिनोचा कालोनी के पीछे बाजपेयी कैसल स्थित मकान में दबिश दी। उस दौरान अभिषेक सिंह घर में उपस्थित थे। अधिकारियों के द्वारा अभिषेक सिंह और घर के अन्य सदस्यों से पूछताछ की गई। उसके बाद डिजिटल साक्ष्य, लेनदेन संबंधी एग्रीमेंट अन्य दस्तावेज बरामद किया गया है। दस्तावेजों का विश्लेषण और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई जारी है।



क्षतिग्रस्त हुआ खूंटाघाट बांध, मरम्मत कार्य के चलते निगम को कम मिलेगा पानी

बिलासपुर। खूंटाघाट बांध की दार्यों तट के नहर आरडी 1300 मीटर से 1500 मीटर तक नहर बैंक के विभिन्न भाग क्षतिग्रस्त होने से पानी का रिसाव होने के कारण आवश्यक मरम्मत कार्य जल संसाधन विभाग द्वारा 21 नवंबर से किया जाएगा। मरम्मत कार्य के दौरान उक्त नहर से नगर निगम के वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट को प्राप्त होने वाला जल प्रदाय बाधित रहेगा। दरअसल नगर निगम के समस्त उच्चस्तरीय जलागार को भरने का कार्य वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट से प्राप्त जल से किया जाता है। नहर से जल प्राप्त नहीं होने की दशा में नगर निगम द्वारा नलकूपों के माध्यम से उच्चस्तरीय जलागार को भरने का कार्य किया जाएगा।


कोपरा जलाशय का संरक्षण करेगा वन विभाग

बिलासपुर। वन विभास ने कोपरा जलाशय को संरक्षण का विशेष दर्जा देने की बड़ी पहल शुरू की है। इसके तहत जलाशय और उसके आसपास के प्राकृतिक आवास को विशेष सुरक्षा देने के अलावा 131 हेक्टेयर क्षेत्र को रोगसरा सइट के रूप में विकसित करने का कार्य किया जाएगा। बिलासपुर वन महल के रेंजर शुभम मिश्रा के अनुसार करीब 131 हेक्टेयर क्षेत्र को रोठासर साइट के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह छत्तीसगढ़ में अपनी तरह की पहली पहल होगी, जिसमें जलाशय और उसके आस-पास के प्राकृतिक आवास को विशेष सुरक्षा मिलेगी। इससे जलाशय में आने वाले प्रवासी पक्षियों की सुरक्षा और उनकी प्रजातियों के संरक्षण को नया आयाम मिलेगा।


कोपरा जलाशय में प्रवासी पक्षियों की संख्या हर साल तेजी से बढ़ रही है। इस क्षेत्र में जागी 27 प्रकार की पक्षी प्रजातिया दर्ज की गई हैं, जिनमें ओपनबिल स्टॉर्क, पेटेड स्टॉर्क, बार-संडेड यूज समेत काई दुर्लभ प्रजातियां शामिल है। सदियों के मौसम में एशिया और यूरोप के विनित हिस्से से आने वाले ये प्रवासी पक्षी जलाशय के शांत, अनुकूल और भोजनयुक्त वातावरण को अपना पसंदीदा ठिकाना मानते है। वन विभाग की पहल से कोपरा जलाशय को विशेष सुरक्षा मिलने के बाद मानवीय हस्तक्षेप और अवैध गतिविधियों पर रोक लग सकेगी। इससे स्थानीय जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण को सीधा लाभ मिलेगा। विभाग का दावा है कि संरक्षित क्षेत्र चनने के बाद यहां रहने वाले पक्षियों के लिए सुरक्षित घोसले, भोजन और स्वच्छ जल उपलब्ध रहेगा, जिससे इनके संरक्षण को मजबूती मिलेगी।


बुजुर्ग पिता से मारपीट के बाद दुकान में लगाई आग, दो गिरफ्तार

बिलासपुर। शराब के लिए पैसा नहीं देने पर बुजुर्ग पिता से मारपीट कर किराना दुकान में आग लगाने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोनी पुलिस के अनुसार, जलसो निवासी लल्लू लाल श्रीवास्तव 78 साल का बेटा राजेश श्रीवास्तव शराब पीने का आदी है। 17 नवंबर को शाम 4 बजे घर आकर अपने पिता लल्लूलाल से पैसा मांगा, उन्होंने उसे 500 रुपए दे दिया। उसके बाद राजेश अपने दोस्त मुरली तिर्की के साथ घर आकर अपने पिता से फिर से शराब पीने के लिए पैसा मांगने लगा। मना करने पर बेटे ने पिता से मारपीट करने के बाद उनके किराना दुकान में आग लगा दी। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर दोनों युवकों के खिलाफ बीएनएस की धारा 333, 119, 1, 326 जी, 296, 115, 2, 351, 2, 3, 5 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया। बुधवार को टीआई भावेश सेंडे ने स्टाफ के साथ दबिश देकर आरोपी राजेश श्रीवास्तव व मुरली तिर्की को गिरफ्तार कर लिया है।