Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

उत्तर छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, ओस की बूंदें जमने लगीं

 रायपुर/अंबिकापुर. सरगुजा सहित उत्तर छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर जारी है. संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में आज 16 नवंबर को न्य...

Also Read

 रायपुर/अंबिकापुर. सरगुजा सहित उत्तर छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर जारी है. संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में आज 16 नवंबर को न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस सीजन का सर्वाधिक न्यूनतम तापमान है. वहीं छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से मशहूर सरगुजा के प्रमुख पर्यटन केंद्र मैनपाट में चार डिग्री के करीब तापमान होने के साथ आज लगातार तीसरे दिन भी पाला पड़ा. पैरावट के साथ ही खेतों में काट कर छोडे गए धान, घास पर पड़ी ओस की बूंदे जम गई. समूचे उत्तर छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है.


ठण्ड से अब लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित होने लगी है. ग्रामीण क्षेत्रों में दिनचर्या जल्दी सीमट रही है और लोग घरों में लौट अलाव का सहारा ले रहे हैं तो वहीं शहरी क्षेत्रों में भी यहीं स्थिति है. सुबह भी लोग अलाव जला ठण्ड से राहत पाने की कोशिश कर रहे है. मौसम विभाग का कहना है कि हिमालय की ओर से आ रही लगातार उत्तरी हवाओं के असर से सरगुजा ठिठुर रहा है. रात के तापमान में लगातार गिरावट आ रही है वहीं दिन का तापमान भी लगभग एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सामान्य से कम तापमान होने के चलते लोगों को ठण्ड का एहसास अधिक हो रहा है. अगले कुछ दिनों तक तापमान में और गिरावट आने की भी संभावना जताई जा रही है.



पर्यटकों के लिए टाउ का फसल भी बना आकर्षण

ठण्ड के मौसम में प्रमुख पर्यटन केंद्र मैनपाट में पर्यटकों की भीड़ बढ़ जाती है. मौजूदा समय में टाउ का फसल सफेद फूलों से लहलहा रहा है. जिससे यह पर्यटकों के लिए भी यह आषर्कण का केंद्र बना हुआ है और लोग बड़ी संख्या में मैनपाट पहुंचने के बाद टाउ के खेत में भी पहुंच रहे हैं और फोटो खीचाने उनमें होड़ भी देखी जा रही है.


पिछले आठ दिनों के तापमान पर नजर डालें तो अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. 9 नवंबर को अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री और न्यूनतम 8.2 डिग्री रहा. 10 नवंबर को अधिकतम 26.4 डिग्री तथा न्यूनतम 8.6 डिग्री दर्ज किया गया. 11 नवंबर को अधिकतम तापमान फिर 26.8 डिग्री पर पहुंचा, जबकि न्यूनतम घटकर 7.6 डिग्री रह गया. 12 नवंबर को अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री और न्यूनतम 7.7 डिग्री रहा. 13 नवंबर को अधिकतम 26.6 डिग्री और न्यूनतम 7.4 डिग्री दर्ज हुआ. 14 नवंबर को अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री तक गिर गया. 15 नवंबर को अधिकतम 26.7 डिग्री और न्यूनतम 7.5 डिग्री रहा. 16 नवंबर को दिन का अधिकतम तापमान घटकर 25.6 डिग्री रह गया, जबकि रात का न्यूनतम तापमान और गिरकर 6.2 डिग्री तक पहुंच गया. कुल मिलाकर इस अवधि में दिन का तापमान लगभग स्थिर रहा, जबकि रात के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट दर्ज की गई.