रायपुर . असल बात news. 10 नवम्बर 2025. मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज स्वामी विवेकानंद विमानतल परिसर, माना कैम्प के समीप स्टेट हैंग...
रायपुर .
असल बात news.
10 नवम्बर 2025.
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज स्वामी विवेकानंद विमानतल परिसर, माना कैम्प के समीप स्टेट हैंगर के नियमित परिचालन का शुभारंभ किया। शुभारंभ के पश्चात मुख्यमंत्री श्री साय अपने गुजरात प्रवास हेतु इसी हैंगर से रवाना हुए।
इस पहल से एयरपोर्ट के यात्री टर्मिनल पर वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान आम यात्रियों को होने वाली असुविधा समाप्त होगी।स्टेट हैंगर के प्रारम्भ होने से राज्य में विशेष विमान द्वारा वीवीआईपी आगमन एवं प्रस्थान की व्यवस्थाएँ अब और अधिक सुगम एवं व्यवस्थित हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि स्टेट हैंगर का निर्माण वर्ष 2012 में लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा लगभग 6.50 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण किया गया था। तथापि, इसके परिचालन के लिए आवश्यक डीजीसीए (DGCA) और बीसीएएस (BCAS) की विभिन्न अनुमतियाँ हाल ही में 31 अक्टूबर 2025 को प्राप्त हुईं है। अनुमतियां मिलने के पश्चात अब हैंगर का नियमित परिचालन आरम्भ किया गया है।
नवनिर्मित स्टेट हैंगर को टैक्सी वे ‘E’ के माध्यम से एयरपोर्ट रनवे से जोड़ा गया है, जिससे वीवीआईपी मूवमेंट अधिक सुगमता से हो सकेगा और एयरपोर्ट परिसर के भीतर अलग व्यवस्था करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
राज्य शासन के स्वामित्व वाले विमान एवं हेलीकॉप्टरों के रखरखाव के लिए भी यह नया स्टेट हैंगर उपयोग में लाया जाएगा। इससे अब एयरपोर्ट परिसर के भीतर स्थित किराए के स्टेट हैंगर पर निर्भरता समाप्त होगी।
इस अवसर पर विधायक श्री मोतीलाल साहू, माना कैम्प नगर पंचायत अध्यक्ष श्री संजय यादव, मुख्यमंत्री के सचिव श्री राहुल भगत, मुख्यमंत्री के उप सचिव श्री सूरज साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
Chief Minister Inaugurates State Hangar Operations at Raipur Airport
No more inconvenience to passengers during VVIP movements at airport
Chief Minister Vishnu Deo Sai on Monday inaugurated the regular operations of the State Hangar located near the Swami Vivekananda Airport at Mana Camp. Following the inauguration, the Chief Minister departed for his official visit to Gujarat from the same hangar.
The move will also help reduce inconvenience to regular passengers at the airport’s main terminal during VVIP movements. The commissioning of the State Hangar is expected to make VVIP flight arrivals and departures smoother and more organized in Chhattisgarh.
Constructed in 2012 by the Public Works Department (PWD) at a cost of approximately ₹6.5 crore, the required approvals from the Directorate General of Civil Aviation (DGCA) and the Bureau of Civil Aviation Security (BCAS) were finally obtained on October 31, 2025, paving the way for regular use.
The newly commissioned hangar is connected to the airport’s main runway through Taxiway E, ensuring seamless VVIP movements without the need for separate arrangements within the airport.
The facility will also serve as the maintenance base for the state-owned aircraft and helicopters, ending the government’s dependence on rented hangar space within the airport premises.
Present at the inauguration were MLA Motilal Sahu, Mana Camp Nagar Panchayat President Sanjay Yadav, Secretary to Chief Minister, Rahul Bhagat; Deputy Secretary Suraj Sahu, along with other public representatives and senior officials.




"
"
" alt="" />
" alt="" />


