भिलाई,असल बात दिनाँक 25.08.2025 दिन सोमवार को जनदर्शन में जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा लाइसेंस के नाम पर अवैध वसूली प्रति लाइसेंस 15...
भिलाई,असल बात
दिनाँक 25.08.2025 दिन सोमवार को जनदर्शन में जिला क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा लाइसेंस के नाम पर अवैध वसूली प्रति लाइसेंस 1500 से 2000 रुपए अधिक लेकर बिना टेस्टिंग के लाइसेंस जारी किए जाने की शिकायत जिलाधीश जी के समक्ष की गई थी जिस पर उनके द्वारा कोई कार्यवाही नही किये जाने पर दिनाँक 16.09.2025 को महासचिव दीपांकर साहू के नेतृत्व में RTO कार्यालय का घेराव किया गया जिसके प्रश्चात 1 हप्ते में कार्यवाही का अस्वाशन जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारी द्वारा दिया गया किन्तु आज दिनाँक तक कोई कार्यवाही नही किये जाने से पुनः दलाली की व्यवस्था व रिश्वतखोरी RTO कार्यालय में अरंभ हो जाने के कारण दिनाँक 6.11.2025 दिन गुरुवार से जिला युवा कांग्रेस दुर्ग(ग्रा) महासचिव दीपांकर साहू के नेतृत्व में 3 सुत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चितता कालीन धरना जिसका आज दसवां दिन था महासचिव दीपंकर साहू ने बताया कि 9 दिन से कार्यालय के थोड़ा आगे बैठकर धरना दे रहे थे लेकिन आज दसवें दिन कार्यालय के सामने टेंट लगाकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं साथ ही आज रैली निकाल कर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया और भ्रष्टाचार में व्याप्त दोषी अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त करने की मांग किया गया युवा कांग्रेस द्वारा तहसीलदार क्षमा यदु को ज्ञापन दिया।पूर्व जनपद सभापति ज्ञानेश्वर विक्की मिश्र जी,अध्यक्ष जिला युवा कांग्रेस जयंत देशमुख जी समर्थन में पहुंचे साथ ही प्रमुखरूप से ,जिला उपाध्यक्ष धर्मेश देशमुख जी,आकाश सेन जी,अहमद चौहान जी,अनिल देशमुख जी,यशवंत देशमुख जी,गोपी वर्मा जी,पंकज सिंह जी,रामा वर्मा जी,प्रवीण देवांगन जी,ऋतुवेश हरमुख जी,राकेश निषाद जी,अजय ठाकुर,विकाश साहू जी, राहुल साहू,हर्ष साहू,डेविड,देवेंद्र साहू,राहुल जी,शुभम देशमुख, सुमेंदर देशमुख,दानेश्वर देशमुख,गुलसन ,मीनू जी,सूरज पारधी जी,हेमंत साहू,पुष्पकान्त चंद्रकर,एवं सेकडो युवा कांग्रेसी उपस्थित थे
असल बात,न्यूज



"
"
" alt="" />
" alt="" />


