भिलाई . असल बात news. स्वरूपानंद महाविद्यालय में आईक्यूएसी,रेड रिबन क्लब तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में सूर्या ट्रेज़र आइ...
भिलाई .
असल बात news.
स्वरूपानंद महाविद्यालय में आईक्यूएसी,रेड रिबन क्लब तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में सूर्या ट्रेज़र आइलैंड मॉल, भिलाई में जनजागरूकता हेतु भव्य फ्लैश मॉब का आयोजन किया गया।
मंच की उजास को और प्रखर करते हुए श्रीमती संयुक्ता पाढ़ी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने संबोधित किया कि जब युवा कदम उठाते हैं, तो समाज में जागरूकता की रोशनी और तेज हो जाती है, और आज का यह आयोजन उसी रोशनी का प्रतीक है।
उन्होंने इस आयोजन के उद्देश्य के बारे में अवगत कराया कि यह कार्यक्रम समाज को स्वास्थ्य, स्वच्छता, नशा मुक्ति, मानसिक स्वास्थ्य एवं युवाओं में सकारात्मक सोच को प्रोत्साहित करने की दिशा में जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।
इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनमें नृत्य, गीत, नाटक आदि सम्मिलित थे। दर्शक दीर्घा लगातार कार्यक्रम से जुड़ती चली गई तथा प्रश्नोत्तरी राउंड में सक्रिय रूप से शामिल हुई। प्रश्नोत्तरी में एड्स से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न एवं समसामयिक विषयों पर प्रश्न पूछे गए जिसमें मॉल में उपस्थित हर आयुवर्ग के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
फ्लैश मॉब का दूसरा प्रमुख आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा लगाया गया क्रिएटिव स्टॉल रहा, जिसमें उन्होंने हस्तनिर्मित साबुन एवं ज्वेलरी का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सूक्ष्म विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शमा ए. बैग ने कहा कि “यह विद्यार्थियों की उत्कृष्ट कला है, जिनके द्वारा बनाए गए साबुन व ज्वेलरी में किसी भी प्रकार की मिलावट नहीं है।” उल्लेखनीय है कि बिक्री से प्राप्त राशि का 20 प्रतिशत रेड रिबन क्लब को दान किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान माहौल अत्यंत उत्साहपूर्ण हो गया और दर्शक स्वयं विद्यार्थियों के साथ गतिविधियों का आनंद लेने लगे।
रेड रिबन क्लब इंचार्ज डॉ. शिवानी शर्मा ने बताया कि युवा शक्ति जब जागरूकता के मंच पर उतरती है, तो संदेश सिर्फ सुना नहीं जाता, बल्कि समाज के हृदय तक पहुँचता है। यह मंच एवं स्टॉल न केवल विद्यार्थियों की सृजनात्मकता का प्रतीक है बल्कि समाज सेवा की दिशा में एक सार्थक पहल भी है, क्योंकि इससे प्राप्त धनराशि जनजागरूकता गतिविधियों में प्रयुक्त होगी।
श्री शंकराचार्य एजुकेशनल कैंपस हुडको के निदेशक डॉ दीपक शर्मा एवं डॉ. मोनिशा शर्मा, ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के प्रयास प्रशंसनीय हैं तथा ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित करते हैं।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. हंसा शुक्ला ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें सामाजिक उत्तरदायित्व का बोध भी कराते हैं।
यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा, जिसमें सहयोग रहा—
श्रीमती ज्योति मिश्रा सहायक प्राध्यापक, अर्थशास्त्र, सुश्री रिया मंडल सहायक प्राध्यापक, बायोटेक, श्री गोल्डी राजपूत एनसीसी अधिकारी, श्री ललित साहू सहायक प्राध्यापक, वाणिज्य, श्री मुरली मनोहर तिवारी क्रीड़ा अधिकारी, श्रीमती मोनिका मेश्राम सहायक प्राध्यापक, रसायन शास्त्र, श्री अमरजीत सिंह सहायक प्राध्यापक, वाणिज्य, सुश्री सुरभि श्रीवास्तव ,सहायक प्राध्यापक, सूक्ष्म विज्ञान आदि ।
मॉल में उपस्थित दर्शक दीर्घा ने इस फ्लैश मॉब की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा कहा कि बच्चों द्वारा प्रस्तुत नृत्य-गीत अत्यंत मनमोहक थे। हस्तनिर्मित साबुन एवं लोशन का प्रदर्शन आकर्षक रहा और प्रश्नोत्तरी राउंड सबसे रोचक भाग रहा—क्योंकि जिनके उत्तर सही आए उन्हें खुशी मिली और जो उत्तर नहीं दे पाए उन्हें सीखने का अवसर प्राप्त हुआ।
यह आयोजन विद्यार्थियों की सृजनात्मकता, सामाजिक जागरूकता एवं टीमवर्क का उत्कृष्ट उदाहरण रहा।



"
"
" alt="" />
" alt="" />


