पूरा दुर्ग,आज, जनजातीय गौरव की खुशियों और उल्लास से सराबोर नजर आया, भगवान बिरसा मुंडा जी की 150 सी जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का भ...
पूरा दुर्ग,आज, जनजातीय गौरव की खुशियों और उल्लास से सराबोर नजर आया, भगवान बिरसा मुंडा जी की 150 सी जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का भव्य आयोजन,मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन कर कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की योजनाओं से देश में जनजातीय वर्ग के लोगों के जीवन में नया उजियारा आ रहा है
दुर्ग .
असल बात news.
संपूर्ण देश भर में आज अत्यंत धूमधाम से मनाई जा रही भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरा दुर्ग जिला भी जनजातीय गौरव की खुशियों और उल्लास में डूबा नजर आया. इस अवसर पर जनजातीय वर्ग की कला,साहित्य,संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए.मुख्य समारोह कला मंदिर भिलाई में आयोजित किया गया था जिसमें दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मुख्य अतिथि थे.सांसद विजय बघेल ने यहां मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया तथा कहा कि आजादी के बाद देश में जनजातीय वर्ग का सिर्फ, शोषण ही होता रहा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में अब जनजातीय वर्ग के कल्याण के लिए कई सारी सुविधाएं और योजनाएं शुरू हुई हैं,इन योजनाओं से जनजातीय वर्ग के जीवन में नया उजियारा आ रहा है.सांसद विजय बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़,स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की धरती है,यहां स्वतंत्रता संग्राम में शहीद वीर नारायण सिंह जैसे कई महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का उल्लेखनीय,महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर राज्य शासन के द्वारा प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आज आयोजन किया गया.. भिलाई के कला मंदिर में आयोजित जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह का शुभारंभ, अतिथियों के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी और भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन तथा विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुआ. कार्यक्रम में वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन, योग आयोग के अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा, प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा, संभाग आयुक्त दुर्ग सत्यनारायण राठौर,कलेक्टर अभिजीत सिंह, जिला भाजपा दुर्ग के अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, जिला भिलाई भाजपा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, कंदरा समाज के प्रमुख सुरेंद्र मरकाम, कंवर समाज के अध्यक्ष एसडीएम हरबंस सिंह मिरी, नगर निगम रिसाली की महापौर श्रीमती शशि सिन्हा, सहायक आयुक्त दुर्ग आदिम जाति कल्याण विकास विभाग अविनाश श्रीवास, डीएफओ दीपेश कपिल इत्यादि अतिथि के रूप में मंच पर उपस्थित थे. कार्यक्रम में भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा गुजरात के नर्मदा जिले में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में दिए जा रहे भाषण का लाइव वर्चुअल प्रसारण किया गया, जिसे सभी अतिथियों ने देखा व सुना और इस दौरान प्रधानमंत्री जी के द्वारा छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह जी की वीर गाथा, नया रायपुर में प्रारंभ जनजातीय वर्ग के शौर्य, संघर्ष और संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले म्यूजियम का उल्लेख किए जाने पर जमकर तालियां बजाई गई.
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के संदेश का वाचन करते हुए हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जनजातीय वर्ग के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति को संजोने, स्मरण करने के लिए भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती को गौरव दिवस के रूप में मनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है. इस तरह से हमारी भावी पीढ़ी को जनजातीय समाज के अमर वीर शहीदों के बलिदान और संघर्षों के बारे में जानकारी देने और उन्हें स्मरण करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता की लड़ाई में जनजातीय समुदाय का अमूल्य योगदान रहा है. उनके संघर्षों को हम कभी नहीं भूलेंगे. उन्होंने उपस्थित जनों को आह्वान किया कि जनजातीय वर्ग के स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष तथा बलिदान के बारे में आम लोगों को अधिक से अधिक जानकारी देने तथा जागरूकता लाने के लिए प्रयास करें..उन्होंने आदिवासी संस्कृति से सीख लेने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। जनजातीय समुदायों की परंपराओं में प्रकृति के प्रति सम्मान और गहरी भावना दिखाई देती है। जैसे कि धान की कटाई के समय पहली फसल को कुल देवता को समर्पित करने की परंपरा। यह प्रकृति और आस्था के प्रति कृतज्ञता की मिसाल है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में जनजातीय समाज की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सचिव आदिम जाति विकास विभाग एवं दुर्ग जिला प्रभारी सचिव श्री सोनमणि बोरा ने कहा कि 15 नवंबर 1875 को झारखंड के उलीहातू गांव में जन्मे आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती आज पूरे प्रदेश में मनाया जा रहा है। भगवान बिरसा मुंडा आदिवासी समाज के एक महान वीर, समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने ब्रिटिश शासन के खिलाफ संघर्ष किया और आदिवासियों को उनकी भूमि व अधिकारों की रक्षा के लिए संगठित किया। मात्र 25 वर्ष की आयु में वे शहीद हो गए, लेकिन उनका संघर्ष आज भी देश के लिए प्रेरणा बना हुआ है। स्वतंत्रता संग्राम में अनेक नायकों ने अपना अमूल्य बलिदान दिया। छत्तीसगढ़ से वीर नारायण सिंह, गेंद सिंह और गुण्डाधुर जैसे वीरों ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ नेतृत्व किया।
कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद किया। स्वतंत्रता सेनानियों ने देश को आजाद कराने के लिए अविस्मरणीय योगदान दिया। उनके विद्रोहों और आंदोलनों के प्रभाव से ही छोटानागपुर टेनेंसी एक्ट पारित हुआ, जिसने आदिवासियों की भूमि पर उनके अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभावान आदिवासी बच्चों का सम्मान, प्रधानमंत्री आवास योजना में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 6 सरपंच का सम्मान, प्रधानमंत्री आवास योजना के 20 हितग्राहियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र, कृषि विभाग से 5 आदिवासी हितग्राहियों को स्वाईल हेल्थ कार्ड वितरण और श्रम विभाग से 5 आदिवासी हितग्राहियों को श्रम कार्ड वितरण किया गया।.












"
"
" alt="" />
" alt="" />


