दुर्ग,भिलाई . असल बात news. गुंडरदेही निवासी दिनेश टावरी की सुपुत्री अंकिता लोक निर्माण विभाग में सब इंजीनियर के पद पर सिलेक्ट हुई है....
दुर्ग,भिलाई .
असल बात news.
गुंडरदेही निवासी दिनेश टावरी की सुपुत्री अंकिता लोक निर्माण विभाग में सब इंजीनियर के पद पर सिलेक्ट हुई है. उन्हें इस पद के लिए नियुक्ति दे दी गई है.विभाग के मंत्री श्री अरुण साव ने उन्हें यह नियुक्ति पत्र प्रदान किया. अंकिता की इस उपलब्धि पर परिवार, समाज के लोगों में हर्ष व्याप्त है.
अंकित ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार के सदस्यों को देते हुए कहा है कि यह पूरे परिवार की महिला संस्कार और सपनों की जीत है।
वही परिवार के सदस्यों ने इसे गर्व का क्षण बताते हुए कहा है कि यह हम सबके लिए गर्व का क्षण है.बेटियाँ सच में घर का मान–सम्मान बढ़ाती हैं।अंकिता ने अपनी लगन, परिश्रम और ईमानदारी से यह सिद्ध कर दिया कि*अगर लक्ष्य ऊँचा हो और हिम्मत सच्ची हो—तो बेटियाँ किसी से कम नहीं होतीं।आज का यह क्षण हम अपने सभी परिजनों और शुभचिंतकों के साथ बाँटते हैं,ऐसी उपलब्धियां से प्रेरणा लेकर सभी बेटियां बेटियाँ प्रेरणा लेकर और ऊँचे सपनों की ओर बढ़ती रहें।*


"
"
" alt="" />
" alt="" />


