Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

Automatic Slideshow


रायपुर के प्लेटफॉर्म क्रमांक 7 पर नए एस्केलेटर (स्वाचालित सीढी) का उद्घाटन, श्री दयानन्द, मंडल रेल प्रबंधक रायपुर के ने किया उद्घाटन

  रायपुर  . असल बात news.   10 नवम्बर,2025. रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 7 पर एस्केलेटर  (स्वाचालित सीढी)का शुभारंभ हो गया है.इ...

Also Read

 



रायपुर  .

असल बात news.  

10 नवम्बर,2025.

रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 7 पर एस्केलेटर  (स्वाचालित सीढी)का शुभारंभ हो गया है.इसका उद्घाटन  मंडल रेल प्रबंधक रायपुर श्री दयानंद के द्वारा किया गया.इस अवसर पर बजरंग अग्रवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक, शबिब अहमद मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति), एवं  विवेक पटेल, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सा), उत्कर्ष पांडेय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (सम.) रायपुर मंडल के समस्त शाखा अधिकारी उपस्थित थे।

रेलवे स्टेशनों पर एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा यात्रियों के लिए वरदान साबित हो रही है, खासकर बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और चिकित्सकीय आवश्यकता वाले यात्रियों के लिए बहुत ही लाभप्रद है। इन सुविधाओं के कुछ लाभ निम्नलिखित हैं ।

- *आसानी से आवाजाही*: एस्केलेटर यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने में आसानी प्रदान करते हैं। 

*समय की बचत*: एस्केलेटर के उपयोग से यात्री अपना समय बचा सकते हैं और  जल्दी से प्लेटफॉर्म पर पहुंच सकते हैं।

- *सुरक्षा*: एस्केलेटर  में आधुनिक सुरक्षा सुविधाएं जैसे कि इमरजेंसी स्टॉप बटन, एंटी-स्लिप स्टेप्स और हैंडरेल स्पीड मॉनिटरिंग होती हैं, जो यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं।

- *विश्वस्तरीय सुविधाएं*: रेलवे स्टेशनों पर एस्केलेटर की सुविधा विश्वस्तरीय सेवाएं प्रदान करने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।