Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

राज्य स्तरीय सतनामी समाज युवक–युवती परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन, 500 से अधिक प्रतिभागी शामिल

  भिलाई . असल बात news.   गुरु घासीदास सेवा समिति, सेक्टर–6 भिलाई के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सतनामी समाज युवक–युवती परिचय सम्मे...

Also Read

 




भिलाई .

असल बात news.  

गुरु घासीदास सेवा समिति, सेक्टर–6 भिलाई के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सतनामी समाज युवक–युवती परिचय सम्मेलन एवं आदर्श विवाह समारोह का सतनाम भवन, सेक्टर–6 भिलाई में भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम में 500 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। कार्यक्रम में भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव, व आकांक्षा सत्यवंशी(भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट एवं वर्ल्ड कप विजेता टीम की सदस्य)मुख्य अतिथि थे. इस अवसर पर वहीं दो जोड़ों  का आदर्श विवाह सम्पन्न कराया गया। इस अवसर विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाज के प्रतिभाशाली लोगों का सम्मान भी किया गया.

राज्य के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में युवक–युवतियाँ अपने परिवार सहित पहुंचे और मंच पर अपना परिचय देकर विवाह के लिए सहमति जताई। समिति ने सभी प्रतिभागियों एवं परिजनों के लिए उत्तम व्यवस्था की थी। कार्यक्रम की शुरुआत गुरु घासीदास बाबा के तैलचित्र पर पुष्प अर्पण व पूजा-अर्चना से की गई।

विशिष्ट अतिथि: भारत लाल बंजारे (पूर्व संभाग आयुक्त), एल. रात्रि (पूर्व मुख्य वन संरक्षक) और माननीय के. के.खेलवार (पूर्व वन संरक्षक) उपस्थित हुए। सुश्री आकांक्षा सत्यवंशी ने अपने उद्बोधन में कहा कि उन्हें विश्व पटल पर समाज को  गौरवान्वित करने का अवसर मिला जिसके लिए वे समाज की आभारी रहेंगी. उन्होंने समाज के हर परिवार में लड़कियों को आगे आकर जिम्मेदारियां का निर्वहन करने का आह्वान किया.  मुख्य अतिथि श्री देवेंद्र यादव ने कहा कि सतनाम भवन मेरा राजनीतिक जन्म स्थल है जहां से वे आगे बढे हैं.उन्होंने मनखे  मनखे  एक समान के बाबा जी के आदेश को शिरोधार्य कर अपने जीवन को बाबा जी को समर्पित कर दिया है. उन्होंने विवाह समारोह में शामिल बच्चों को उज्जवल एवं सुखमय भविष्य की शुभकामना दी. अध्यक्ष बी.एल .कुर्रे  ने स्वागत उद्बोधन दिया एवं सभी अतिथियों को सम्मानित किया अन्य अतिथियां ने भी उपस्थित प्रतिभागियों को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया.

मंच पर 300+ युवतियों और 150 युवकों ने अपना परिचय दिया। समाज उत्थान में योगदान देने वाले विशिष्टजनों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।समारोह की मुख्य विशेषता रही कि समिति द्वारा दो जोड़ों  का आदर्श विवाह भी राजमहंत जवाहर कौशल  के सानिध्य में सम्पन्न कराया गया। नवविवाहितों को समिति की ओर से उपहार प्रदान किए गए।समिति ने कहा कि परिचय सम्मेलन में बने उपयुक्त जोड़ों के आदर्श विवाह भविष्य में भी सतनाम भवन में संपन्न कराए जाएंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति अध्यक्ष बी.एल. कुर्रे, पदाधिकारीगण की उपास्थिति मे संपन्न किया गया. कार्यक्रम का सफल संचालन एन. आर.गिलहरे  दिवाकर गायकवाड़  टेकराम बंजारे सम्भू डहरिया योगेश चतुर्वेदी ने किया यह जानकारी मीडिया प्रभारी राजेन्द्र महिलांग के द्वारा दी गई.