*पण्डो जनजाति के बसन्त पण्डो से मिलकर जाना कुशलक्षेम, शॉल भेंट कर किया सम्मान रायपुर,अंबिकापुर . असल बात news. 20 नवम्बर 2025. राष्ट्...
*पण्डो जनजाति के बसन्त पण्डो से मिलकर जाना कुशलक्षेम, शॉल भेंट कर किया सम्मान
रायपुर,अंबिकापुर .
असल बात news.
20 नवम्बर 2025.
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु जनजातीय गौरव दिवस 2025 के उपलक्ष्य में सरगुजा जिले में 20 नवम्बर को पीजी कॉलेज ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। कार्यक्रम में राज्यपाल श्री रमेन डेका, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, राज्यमंत्री जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार श्री दुर्गा दास उईके, राज्यमंत्री आवास एवं शहरी मंत्रालय भारत सरकार श्री तोखन साहू, आदिम जाति विकास विभाग कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग मंत्री श्री रामविचार नेताम, प्रभारी मंत्री जिला सरगुजा एवं वित्त वाणिज्यिक कर विभाग मंत्री श्री ओमप्रकाश चौधरी, पर्यटन संस्कृति एवं धर्मस्व विभाग मंत्री श्री राजेश अग्रवाल, वन एवं जलवायु परिवर्तन परिवहन सहकारिता एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप, लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण चिकित्सा शिक्षा पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास समाज कल्याण विभाग मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, सरगुजा सांसद श्री चिंतामणी महाराज, उत्तर रायपुर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, जगदलपुर विधायक श्री किरण सिंह देव, महापौर अम्बिकापुर श्रीमती मंजुषा भगत भी उपस्थित थी.
कार्यक्रम में राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने जनजातीय समाज प्रमुखों, पीवीटीजी समुदाय के समाज प्रमुखों, जनजातीय समाज के उत्थान में विशेष योगदान देने वालों, जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम में सेनानियों के परिजनों से भेंट की। श्रीमती मुर्मू ने इन सभी के साथ समूह फोटो खिंचवाई।
राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले जनजातीय जननायकों एवं सेनानियों के परिजनों का सम्मान किया। राष्ट्रपति ने सोनाखान क्रांति के जननायक शहीद वीर नारायण सिंह एवं शहीद वीर नारायण सिंह के सेनापति, परलकोट क्रांति के जननायक शहीद गेंदसिंह, झण्डा सत्याग्रह के जननायक श्री सुकदेव पातर, भूमकाल क्रांति के जननायक श्री बन्टु धुरवा, जंगल सत्याग्रह के जननायक शहीद रामधीन गोड़, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री राजनाथ भगत एवं श्री माझी राम गोंड़ के परिजनों से भेंट की।
राष्ट्रपति ने बिरहोर जनजाति के श्री राजेश बिरहोर, अबुझमाड़िया जनजाति के श्री रामजी ध्रुव, बैगा जनजाति के श्री एतवारी राम मछिया एवं पहाड़ी कोरवा जनजाति के श्री जोगीराम से सौजन्य भेंट की और हाल-चाल पूछा। राष्ट्रपति ने इसी तरह उरांव जनजाति के श्री मंगल उरांव, नगेशिया जनजाति के श्री धनराम नागेश, खैरवार जनजाति के श्री वीर सिंह खैरवार, कंवर जनजाति के श्री संजय सिंह, नागवंशी जनजाति के श्री लक्कू राम नागवंशी, मुरिया जनजाति के श्री धनीराम शोरी, गोंड़ जनजाति के श्री मोहन सिंह, पंण्डो जनजाति के श्री विनोद कुमार पंण्डो एवं चेरवा जनजाति के श्री डी.एन. चेरवा से भी भेंट की।
*पण्डो जनजाति के बसन्त पण्डो से मिलकर जाना कुशलक्षेम, शॉल भेंट कर किया सम्मान
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु कार्यक्रम के दौरान पण्डो जनजाति के बसन्त पण्डो से मिलीं। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने उनका कुशल क्षेम जाना और उन्हें शॉल भेंट की। बसन्त पण्डो ने राष्ट्रपति को बताया कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ.राजेंद्र प्रसाद जब वर्ष 1952 में अंबिकापुर आए थे, तब वे 08 वर्ष के थे। राष्ट्रपति ने बसन्त पण्डो को गोद लिया और उनका नामकरण किया था। बसंत पण्डो को गोद लेने के बाद, पण्डो जनजाति को ’राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र’ कहलाने का दर्जा प्राप्त हुआ। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने बसन्त पण्डो को कहा कि आप मेरे भी पुत्र की तरह हैं।
*President Smt. Droupadi Murmu Meets Tribal Community Leaders and Families of Freedom Fighters
*Basant Pando of Pando Tribe Felicitated at hands of President Smt Murmu
On the occasion of Tribal Pride Day 2025, President Smt. Droupadi Murmu visited Surguja district, and attended the programme held at PG College Ground as the Chief Guest. The event became a powerful moment of acknowledgement and gratitude towards the tribal communities who have shaped India’s freedom struggle and cultural legacy.
The programme was graced by Governor Shri Ramen Deka, Chief Minister Shri Vishnu Deo Sai, Union Ministers of State Shri Durga Das Uike and Shri Tokhan Sahu, Minister, Department of Tribal Development, Agriculture Development and Farmers Welfare, Shri Ramvichar Netam, In-charge Minister, Surguja district, and Minister, Finance and Commercial Tax Department, Shri Omprakash Choudhary, Minister, Tourism, Culture and Religious Endowments Department, Shri Rajesh Agrawal, Minister, Forest and Climate Change, Transport, Cooperation and Parliamentary Affairs Shri Kedar Kashyap, Minister, Public Health and Family Welfare, Medical Education, Backward Classes and Minorities Development, Twenty-Point Programme Implementation Minister Shri Shyam Bihari Jaiswal, Minister, Women and Child Development and Social Welfare Department, Smt. Laxmi Rajwade, Surguja MP Chintamani Maharaj, North Raipur MLA Shri Purandar Mishra, Jagdalpur MLA Shri Kiran Singh Deo, and Ambikapur Mayor Smt Manjusha Bhagat were also present among other dignitaries.
During the programme, President Murmu interacted with the senior tribal leaders, leaders of Particularly Vulnerable Tribal Groups (PVTGs), individuals who have made exceptional contributions to tribal upliftment, and families of tribal freedom fighters. She also posed for group photographs with them as a gesture of warmth and respect.
President Smt. Murmu honoured the families of tribal heroes and freedom fighters who contributed significantly to India’s independence movement. She interacted with the relatives of the legendary Shaheed Veer Narayan Singh of the Sonakhan rebellion, his commander; the hero of the Palkot uprising, Shaheed Gend Singh; the Jhanda Satyagraha leader Shri Sukhdev Pater; Bhumkal rebellion hero Bantu Dhurwa; and Jungle Satyagraha martyr Ramdheen Gond, along with the families of freedom fighters Rajnath Bhagat and Majhi Ram Gond.
She also met members of PVTG and other tribal communities: Shri Rajesh Birhor of the Birhor tribe; Shri Ramji Dhruv of the Abujhmadia tribe; Shri Etwari Ram Machhiya of the Baiga tribe; and Shri Jogiram of the Pahadi Korwa tribe. Moreover, she also interacted with Shri Mangal Oraon of Oraon Tribe, Shri Dhanram Nageshia of Nagesia Tribe, Shri Veer Singh Khairwar of Khairwar Tribe, Shri Sanjay Singh of Kanwar Tribe, Shri Lakkuram Nagvanshi of Nagvanshi Tribe, Shri Dhaniram Shori of Muria Tribe, Shri Mohan Singh of Gond Tribe, Shri Vinod Kumar Pando of Pando Tribe, and Shri D.N. Cherwa of Cherwa Tribe.
*President Meets Basant Pando of the Pando Tribe; Extends Special Honour with a Shawl
One of the most heartfelt moments of the programme came when President Smt. Droupadi Murmu met Shri Basant Pando of the Pando tribe. She enquired about his well-being and felicitated him with a shawl.
During the interaction, Basant Pando recounted a cherished memory from 1952, when India’s first President, Dr. Rajendra Prasad, visited Ambikapur. He shared that he was merely eight years old when Dr. Prasad lovingly adopted him and did his "Naamkaran". Following this, the Pando tribe came to be known as "Rashtrapati Ke Dattak Putr" _(adopted sons of the President)._ President Murmu warmly told him, “You are like a son to me as well.”
*जनजातीय गौरव दिवस समारोह का ऐतिहासिक क्षण : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु को भेंट की धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की बस्तर आर्ट प्रतिमा
जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर अंबिकापुर में आयोजित कार्यक्रम में एक प्रेरक एवं गरिमामय क्षण देखने को मिला, जब मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु को बस्तर आर्ट में निर्मित धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्मृति-चिह्न के रूप में भेंट की। यह प्रतिमा जनजातीय विरासत, शौर्य और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक अस्मिता का प्रतीक मानी जाती है।
मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा भेंट की गई यह मूर्ति भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान और जनजातीय समाज की गौरवपूर्ण परंपराओं को सम्मानपूर्वक स्मरण कराने वाला एक सशक्त प्रतीक है। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद दर्शकों ने इस भावनात्मक क्षण का गर्मजोशी से स्वागत किया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासी समाज की समृद्ध परंपराओं, कला, इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम में उनके अप्रतिम योगदान को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनजातीय समाज की विरासत, संस्कृति और अमूल्य योगदान को संजोने, संरक्षित करने और सशक्त रूप से आगे बढ़ाने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि हमारा संकल्प है कि आदिवासी समाज के स्वाभिमान को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया जाए, ताकि उनकी गौरवशाली पहचान आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा बने।






"
"
" alt="" />
" alt="" />


