Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

स्टेशन परिसर में ऑटो चालकों की मनमानी; 3 किमी दूरी के लिए 80–100 रुपये वसूलने की शिकायतें

रायपुर।  रेलवे स्टेशन परिसर में खड़े रहने वाले ऑटो चालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं. यहां प्री-पेड बूथ होने के बाद भी ऑटो चालक य...

Also Read

रायपुर। रेलवे स्टेशन परिसर में खड़े रहने वाले ऑटो चालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूल रहे हैं. यहां प्री-पेड बूथ होने के बाद भी ऑटो चालक यात्रियों से तय रेट से ज्यादा किराया ले रहे हैं. कई ऑटो चालक किराए को लेकर यात्रियों से अभद्रता भी कर रहे हैं. ऑटो चालक यात्रियों के ट्रेन से उतरते ही परिसर में उन्हें घेर लेते हैं और ज्यादा किराए की डिमांड करते हैं. तीन किलोमीटर दूरी तक जाने के लिए ऑटो वाले 80 से 100 रुपए की मांग करते हैं. 




वहीं सात किलोमीटर की दूरी के लिए 200 से 225 रुपए तक किराया मांगते हैं. यात्रियों की शिकायत मिलने पर जब इसकी पड़ताल की तो ऑटो चालकों द्वारा यात्रियों से ज्यादा किराया वसूल किए जाने की बात सामने आई.




यह है रेट लिस्ट

स्थान दिन रात

अग्रसेन चौक 60 75

आंबेडकर चौक 60 75

अवंती बाई चौक 100 120

अनुपम नगर 120 150

डीडी नगर 120 150

इंद्रप्रस्थ कॉलोनी 200 240

उरकुरा 190 230

टाटीबंध 130 150

तेलीबांधा 100 120

बुढापारा 100 120