Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

रायपुरियंस पानी स्टोर कर लें, क्योंकि 21 टंकियों से सप्लाई बंद रहेगी

  रायपुर. नगर निगम जोन-6 कमिश्नरी अंतर्गत भाठागांव जर्जर मेन रोड पर लगभग 12 फीट की गहराई में बिछाई गई भारी-भरकम 1400 एमएम व्यास की पाइपलाइन...

Also Read

 रायपुर. नगर निगम जोन-6 कमिश्नरी अंतर्गत भाठागांव जर्जर मेन रोड पर लगभग 12 फीट की गहराई में बिछाई गई भारी-भरकम 1400 एमएम व्यास की पाइपलाइन लगातार डैमेज हो रही है. इसकी मरम्मत के लिए 21 नवंबर की शाम 150 एमएलडी प्लांट से भरने वाली 32 टंकियों से Water सप्लाई नहीं होगी. निगम के फिल्टर प्लांट कार्यपालन अभियंता नरसिंग फरेंद्र के मुताबिक भाठागांव मेन रोड में गणेश ट्रेडर्स के पास इसी पाइपलाइन में लिकेज आया है. इसी रोड में बार-बार पाइप में दरार पर उन्होंने कहा कि यहां जर्जर रोड पर भारी गाड़ियों की लगातार आवाजाही से कंपन के कारण ही पाइपलाइन डेमेज हो रही है. उन्होंने स्वीकारा कि खराब रोड का असर पाइपलाइन पर पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि इस लिकेज मरम्मत हेतु 8 घण्टे का शटडाउन लिया गया है.



इस रिपेयरिंग कार्य के कारण 150 एमएलडी प्लांट से भरने वाली टंकियों में भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डीडीनगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डी, मोवा, सड्दू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेड़ा एवं नया 80 एमएलडी प्लांट से भरने वाली टंकियों में बैरन बाजार नया, देवेन्द्र नगर नया, संजय नगर एवं मोतीबाग टंकी से 21 नवम्बर को सुबह पानी सप्लाई के बाद शाम को जलप्रदाय नहीं होगा. 22 नवंबर से स्थिति यथावत कर दी जाएगी.