Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

भिलाई में 20वीं सीनियर छत्तीसगढ़ राज्य वॉलीबॉल चैंपियनशिप के आयोजन हेतु पहली बैठक HVC वॉलीबॉल मैदान में

भिलाई,असल बात भिलाई में 20वीं सीनियर छत्तीसगढ़ राज्य वॉलीबॉल चैंपियनशिप के आयोजन हेतु पहली बैठक HVC वॉलीबॉल मैदान में  सचिव, CGSVA एवं DSP, ...

Also Read

भिलाई,असल बात




भिलाई में 20वीं सीनियर छत्तीसगढ़ राज्य वॉलीबॉल चैंपियनशिप के आयोजन हेतु पहली बैठक HVC वॉलीबॉल मैदान में  सचिव, CGSVA एवं DSP, छत्तीसगढ़ पुलिस श्री हेम प्रकाश नायक के कुशल नेतृत्व में आयोजित की गई। इस अवसर पर श्री इंद्रजीत सिंह, छोटू भाई, श्री नईमुद्दीन हनफी भी उपस्थित थे और उन्होंने अपने बहुमूल्य सुझाव दिए।

यह चैंपियनशिप श्री इंद्रजीत सिंह, छोटू भाई  के पिता *स्वर्गीय श्री दलबीर सिंह उर्फ बीरा सिंह जी* की स्मृति में खेली जाएगी। इस अवसर पर श्री मलकीत सिंह, श्री जोगा राव, श्री सुनील यादव, श्री शाहनवाज कुरैशी, श्री निर्मल सिंह, श्री सुशांत डे, श्री डी.शाजी, श्री राजेंद्र राय, श्री दीपक मित्रा, श्री राजेश मणि, श्री वी.एन.सोनी, श्री टी.टी.गिरि, श्री जोजी मैथ्यू, श्री बी.एस.श्रीनिवास राव, श्री अजय सोनी, श्री अरुण यादव, श्री ख्वाजा अहमद, श्री सुनील यादव(Sector-1), श्री राजेंद्र नाग, श्री मंजीत सिंह, श्रीमती मेघा कौर, श्री सन्मुख राव, श्री मुरली, कु. शीला निकुंज, कु. विद्या नायर उपस्थित थे।

असल बात,न्यूज