Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

सीएसवीटीयू एकीकृत राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में भव्य शुभारंभ, शुभारंभ दिवस में विजेता आरएसआर आर 2 भिलाई और शासकीय पॉलिटेक्निक दुर्ग रहे

दुर्ग।  असल बात news.   छत्तीसगढ़ राज्य तकनीकी शिक्षा विभाग अंतर्गत सीएसवीटीयू एकीकृत राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज रविशंकर स्टेडियम...

Also Read



दुर्ग। 

असल बात news.  

छत्तीसगढ़ राज्य तकनीकी शिक्षा विभाग अंतर्गत सीएसवीटीयू एकीकृत राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज रविशंकर स्टेडियम, दुर्ग में उत्साहपूर्ण वातावरण में भव्य शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर महेश नायडू, सलाहकार सदस्य, रेलवे परामर्श समिति दुर्ग रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय खेल निदेशक किशोर कुमार भारद्वाज ने की।जबकि विशिष्ट अतिथि सुरेश साहू, कोषाध्यक्ष, डीडीसीए दुर्ग कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर महेश नायडू ने कहा-“क्रिकेट केवल खेल नहीं, बल्कि युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व और टीमवर्क का मजबूत आधार है। सीएसवीटीयू द्वारा इतने बड़े स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित करना छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। मैं सभी खिलाड़ियों को खेल भावना और निष्ठा के साथ प्रदर्शन करने की शुभकामनाएँ देता हूँ।

विशिष्ट अतिथि सुरेश साहू (कोषाध्यक्ष, डीडीसीए दुर्ग) ने कहा—“छत्तीसगढ़ में क्रिकेट प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। इस तरह की प्रतियोगिताएँ युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मंच प्रदान करती हैं। डीडीसीए सदैव ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करता रहेगा।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विवि खेल निदेशक किशोर कुमार भारद्वाज ने कहा—

“विश्वविद्यालय खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, शारीरिक फिटनेस और नेतृत्व क्षमता विकसित करना हमारा लक्ष्य है। 28 टीमों की भागीदारी बताती है कि विद्यार्थी क्रिकेट के प्रति कितने उत्साहित हैं। हम चाहते हैं कि ये खिलाड़ी आगे चलकर राज्य और देश का प्रतिनिधित्व करें।”

आयोजन सचिव एवं वरिष्ठ खेल अधिकारी कोंडल राव ने कहा“क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो धैर्य और रणनीति दोनों की परीक्षा लेता है। आज के मैचों में खिलाड़ियों ने अनुशासन, कौशल और टीमवर्क का शानदार प्रदर्शन किया है। आने वाले मुकाबले और भी रोमांचक होंगे।”

पहले दिन के मैचों का विवरण

पहला मुकाबला: आरएसआर आर 2 भिलाई  ने सीएसआईटी दुर्ग को 22 रनों से हराया

दिन के पहले मैच में आरएसआर आर 2 भिलाई बनाम सीएसआईटी दुर्ग के बीच कड़ा मुकाबला हुआ।

आरएसआर आर 2 भिलाई ने 22 रनों से जीत दर्ज की।

आरएसआर आर 2 भिलाई ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी और नियंत्रित गेंदबाज़ी से मैच पर पकड़ बनाए रखी।

दूसरा मुकाबला: दुर्ग पॉलिटेक्निक 34 रनों से विजयी

दूसरे मैच में शास. पॉली. महा. भाटापारा का सामना शास. पॉली. महा. दुर्ग से हुआ।

दुर्ग पॉलिटेक्निक ने 34 रनों से शानदार जीत हासिल की।

टीम के गेंदबाजों ने सटीक लाइन-लेंथ के साथ विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा।

*28 पुरुष टीमों की भागीदारी – महिला टीम चयन ट्रायल जल्द*

प्रतियोगिता में इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक और फार्मेसी संस्थानों की कुल 28 पुरुष टीमों द्वारा हिस्सा लिया जा रहा है।

महिला टीम हेतु चयन ट्रायल शीघ्र आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम में कोंडल राव — आयोजन सचिव एवं वरिष्ठ खेल अधिकारी, बीआईटी दुर्ग ,के. पी. यादव वरिष्ठ खेल अधिकारी सीएसआईटी दुर्ग, डॉ. मनोज तिवारी जीपीसी भांठापारा,प्रोफे. प्रदीप राजपूत जीपीसी दुर्ग,आरएसआर आर-2 भिलाई के खेल अधिकारी,भरत सोनी एवं एवन देवांगन सदस्य, डीडीसीए दुर्ग, बीआईटी दुर्ग के स्वयंसेवक छात्र अक्षत एवं आदित्य सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी, छात्र-छात्राएँ और खेलप्रेमी दर्शक की उपस्थिति में कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ और पूरे आयोजन में उत्साह, अनुशासन और उच्च स्तरीय प्रतिस्पर्धा का शानदार माहौल देखने को मिला।