Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Breaking News

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर भिलाई में“सांसद यूनिटी मार्च” का भव्य आयोजन

 प्रेस विज्ञप्ति भिलाई  . असल बात news.   14 नवंबर 2025. लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में अनेक कार...

Also Read

 प्रेस विज्ञप्ति


भिलाई  .

असल बात news.  

14 नवंबर 2025.

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.भाजपा  जिला भिलाई के द्वारा इस अवसर पर आज “सांसद यूनिटी मार्च” (एकता पदयात्रा) का भव्य एवं उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के सांसद श्री विजय बघेल, वैशाली नगर के विधायक श्री रिकेश सेन भी शामिल हुए.

कार्यक्रम की शुरुआत

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः कैंप मंडल स्थित तीन दर्शन मंदिर में सरदार पटेल जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके पश्चात विशाल पदयात्रा तीन दर्शन मंदिर से नेहरू चौक, सुभाष चौक, शहीद चौक होते हुए आगे बढ़ी। मार्ग भर नागरिकों ने पुष्पवर्षा, फूलमालाओं, फल एवं चॉकलेट वितरण कर रैली का शानदार स्वागत किया।जलेबी चौक में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत यात्रा लिंक रोड, सर्कुलर मार्केट, दीपक स्पोर्ट्स, शीतला मंदिर कॉम्प्लेक्स, नंदनी रोड, केनाल रोड, सोनिया गांधी नगर, एमपीआर रोड, जीई रोड, वैशाली नगर, सुपेला, कोहका, जेवरा–सिरसा, पावर हाउस, खुर्सीपार, आहिवारा, डबरा पार, भिलाई-3, चरौदा एवं मुरमुंदा सहित विभिन्न क्षेत्रों से निरंतर आगे बढ़ती रही।रास्ते में पार्षद पीयूष मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधियों व नागरिकों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया।जनभागीदारी रैली में सभी मंडलों के अध्यक्ष, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, शंकराचार्य कॉलेज, रुंगटा एवं एम.जे.आई.टी.आई. के विद्यार्थी तथा बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए। प्रतिभागियों ने हाथों में तख्तियां, राष्ट्रीय ध्वज एवं “Unity March – सरदार वल्लभभाई पटेल” लिखी टी-शर्ट पहनकर एकता, अखंडता और आत्मनिर्भर भारत का संदेश दिया।

सांसद विजय बघेल जी का उद्बोधन सांसद श्री विजय बघेल जी ने अपने संबोधन में कहा कि:उनके लोकसभा क्षेत्र में आयोजित आठ किलोमीटर की इस पदयात्रा में बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आज भारत जिस शक्ति और एकता के साथ आगे बढ़ रहा है, उसके पीछे सरदार पटेल जी की अद्वितीय दूरदृष्टि का अमूल्य योगदान है। उन्होंने अखंड भारत की नींव रखी। हम सब एकजुट रहें, तो भारत को विश्वशिखर तक पहुँचने से कोई नहीं रोक सकता।”समापन एवं विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम का भव्य समापन हूआ। 

इस अवसर पर कार्यक्रम में सर्व श्री पुरुषोत्तम देवांगन,, जिला अध्यक्ष भाजपा भिलाई,विजेंद्र सिंह, प्रेमलाल साहू, मनीष अग्रवाल, योगेंद्र सिंह, विनोद सिंह, महेश वर्मा, संजय दानी, वीरेंद्र साहू, शंकर लाल देवांगन, नटवर ताम्रकार,  दया सिंह, शैलेंद्र सिंह, आनंद ताम्रकार, गोपाल कृष्ण वर्मा, मदन सेन, मनोज तिवारी, रश्मि सिंह, भारती साहू, उपासना साहू, चंद्रकांता माण्डले , अमित मिश्रा, स्वीटी कौशिक, अनुपमा शुक्ला,  गीता वर्मा, पूर्णिमा ठाकुर, रेख राम वर्मा, अशोक गुप्ता, रूपराम साहू, विजय शुक्ला, वरुण यादव, धर्मेंद्र सिंह, तरुण सिंह, सत्येंद्र सिंह राजपूत, प्रशांत गुप्ता, गोल्डी सोनी,भी शामिल हुए.