रायपुर . छत्तीसगढ़ में उत्तर से आ रही ठंड और शुष्क हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. प्रदेश के कई इलाकों में अब सुबह और रात ठंडी का एहसा...
रायपुर. छत्तीसगढ़ में उत्तर से आ रही ठंड और शुष्क हवाओं ने मौसम का मिजाज बदल दिया है. प्रदेश के कई इलाकों में अब सुबह और रात ठंडी का एहसास होने लगा है. लोगों ने स्वेटर और जैकेट का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. अलाव जलाकर भी रातों को गर्माहट ली जा रही है. अभी तापमान में और गिरावट होगी. मौसम विभाग ने आज मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. (छत्तीसगढ़ में आज का मौसम)
पिछले 24 घंटों के दौरान में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में पारा 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.
शीतलहर की चेतावनी जारी
मौसम विभाग ने कई जिलों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया है. कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर में एक दो पॉकेट में सोमवार को शीत लहर चलने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि प्रदेश में उत्तर से ठंडी और शुष्क हवाओं का आगमन लगातार जारी है. इसके कारण प्रदेश में न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होगी. विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. सरगुजा संभाग के जिलों में एक दो पैकेट्स में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी. प्रदेश में आज मौसम शुष्क रहने की संभावना है.
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
राजधानी रायपुर में आज मौसम विभाग ने आसमान मुख्यत: साफ रहने की संभावना जताई है. इस दौरान तापमान 15 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. यानी अब रात में ठंड बढ़ने वाली है.


"
"
" alt="" />
" alt="" />


