भिलाई . असल बात news. गुरु घासीदास सेवा समिति, भिलाई नगर द्वारा पिछले दो दशकों से संचालित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सतनामी समाज युवक-युवती पर...
भिलाई .
असल बात news.
गुरु घासीदास सेवा समिति, भिलाई नगर द्वारा पिछले दो दशकों से संचालित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सतनामी समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन एवं आदर्श विवाह समारोह इस साल भी होने जा रहा है. इस वर्ष यह सम्मेलन रविवार 30 नवंबर को सुबह 10 बजे सतनाम भवन, सेक्टर-6 भिलाई में आयोजित किया गया है ।
यह आयोजन समाज में सरल, पारदर्शी और आर्थिक रूप से सहज विवाह व्यवस्था को बढ़ावा देने का महत्वपूर्ण माध्यम है। एक ही मंच पर विभिन्न क्षेत्रों से आए युवक-युवतियों का परिचय प्रस्तुत होने से परिवारों का समय, खर्च और अनावश्यक यात्राओं की बचत होती है।
समिति द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए आदर्श विवाह आयोजन भी रखा गया है, जो मर्यादित और आदर्श वैवाहिक परंपरा को प्रोत्साहित करता है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री देवन्द्र यादव विधायक भिलाई नगर एवं विशिष्ट अतिथि श्री भरत लाल बंजारे (IAS)पुर्व संभागायुक्त छ.ग.शासन श्री एच.एल रात्रे (IFS),पुर्व मुख्य वन संरक्षक छ.ग. शासन,.श्री के. के .खेलवार (IFS),पुर्व मुख्य वन संरक्षक छ.ग. शासन,तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता .श्री बी .एल . कुर्रे अध्यक्ष गु.घा.से.स.से 6 भिलाई करेंगे.
इस वर्ष कार्यक्रम में समाज के गौरव आकांक्षा सत्यवंशी (भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियोथेरेपिस्ट, वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा) साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण 2025 से अलंकृत गुरुघासीदास सम्मान – भुवनदास जांगड़े जी एवं शशि सतनामी (संयुक्त), देवदास बंजारे सम्मान – श्री रोहित कोसारिया, श्रम अलंकरण – श्री राजकुमार भास्कर इन सभी विशिष्टजानों का सम्मान कार्यक्रम के अतिथियों व समिति के द्वारा किया जाएगा।
आधुनिक पहल के रूप में इस वर्ष पंजीयन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन www.satnambhawan.in के माध्यम से की जा रही है, जिसमें अब तक 300 से अधिक युवक-युवतियों का पंजीयन हो चुका है।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


