New Delhi. Asal Baat news. The term and strength along with seats reserved for Scheduled Castes (SCs) and Scheduled Tribes (STs) of the A...
New Delhi.
Asal Baat news.
The term and strength along with seats reserved for Scheduled Castes (SCs) and Scheduled Tribes (STs) of the Assembly Constituencies of Bihar, as determined by the Delimitation Order, are as under:-
Election Commission of India (hereinafter ECI) is mandated to conduct elections to the Legislative Assembly of Bihar in exercise of the authority and powers conferred upon it under Article 324 read with Article 172 (1) of the Constitution of India and Section 15 of the Representation of the People Act, 1951.
- The Commission has visited the state to review the poll preparedness and, the Commission interacted with the political parties, enforcement agencies, all District Election Officers, DCPs, Divisional Commissioners, range Ad. CPs, CS/CPs and other Senior Officers of Bihar.
- The team of senior officers of the Commission also reviewed law and order situation, to ascertain specific areas of concern, to discuss the quantum of Central Armed Police Forces (CAPFs) required in State and the overall preparedness of the election machinery. The cooperation of all authorities was sought for conducting elections as per law in the State under the overall superintendence, direction and control of the Election Commission.
बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा:6 नवंबर और 11 नवंबर को पड़ेंगे वोट, 14 नवंबर को घोषित होंगे परिणाम
चुनाव आयोग ने आज बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों की घोषणा कर दी है। यहां पर दो चरणों में मतदान होंगे। पहला फेज 6 नवंबर 2025 और दूसरा फेज 11 नवंबर 2025 को वोट डाले जाएँगे। जबकि 14 नवंबर को नतीजे आ जाएँगे। पहले चरण में 121 सीटों को शामिल किया गया है, जबकि दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोट पड़ेंगे।
पहले चरण में 18 जिलों के 121 सीटें शामिल
पहले चरण में जिन जिलों में चुनाव होंगे, वे हैं- गोपालगंज, समस्तीपुर, सिवान, पटना, बक्सर,सारण, दरभंगा, सहरसा, वैशाली, मधेपुरा, खगड़िया, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, भोजपुर और बेगूसराय। इस फेज में 18 जिलों के 121 सीटों पर वोटिंग होगी। इसके लिए नोटिफिकेशन 10 अक्टूबर को जारी कर दी जाएगी। नामांकन करने की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर होगी। 20 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। जबकि 6 नवंबर को वोट डाले जाएँगे।
दूसरे फेज में जिन जगहों पर वोट पड़ेंगे, वे हैं- गया, जहानाबाद, अलवर, शिवहर, जमुई, औरंगाबाद, रोहतास, अररिया, बाँका, कटिहार, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सिहोर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज, पुर्णिया, नवादा, कैमूर (भभुआ) अहम हैं। इन जगहों के लिए 13 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किए जाएँगे। यहां नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर होगी। उम्मीदवार 23 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकता है। इन जगहों में वोटिंग 11 नवंबर को होगी।
7.43 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट
निर्वाचन आयोग के मुताबिक बिहार में कुल वोटरों की संख्या 7.43 करोड़ हैं. इनमें करीब 3.92 करोड़ पुरुष, 3.50 करोड़ महिला और 1,725 ट्रांसजेंडर वोटर शामिल हैं। 7.2 लाख दिव्यांग मतदाता और 4.04 लाख 85 वर्ष से अधिक उम्र के सीनियर सिटिजन शामिल हैं। राज्य में करीब 14 हजार 100 साल या उससे अधिक आयु के मतदाता भी हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक 1.63 लाख सर्विस वोटर्स, 1.63 करोड़ युवा मतदाता (20-29 वर्ष) और करीब 14.01 लाख प्रथम बार वोट देने वाले (18-19 वर्ष) मतदाता शामिल हैं. ये सभी आंकड़े 30 सितंबर 2025 तक के हैं।
फेक न्यूज पर नजर रखी जाएगी
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा है कि चुनाव के दौरान किसी तरह की फेक न्यूज पर आयोग की कड़ी नजर होगी। किसी भी तरह के हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वोटरों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। साथ ही पोलिंग स्टेशन फ्लोर पर बनाए जाएँगे। पोलिंग स्टेशन से 100 मीटर की दूरी पर उम्मीदवार अपने कैंप लगा सकते हैं। ईवीएम में उम्मीदवारों के कलर फोटो होंगे। चुनाव में पर्यवेक्षक बिहार के बाहर के होंगे
SIR पर बोले मुख्य चुनाव आयुक्त
बिहार में 5 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहा है. आयोग के काम दो चरणों में होते हैं। पहले चरण में मतदाता सूची बनाई जाती है। वहीं दूसरे चरण में सफलतापूर्वक चुनाव कराया जाता है। SIR को लेकर उन्होंने कहा कि 24 जून 2025 को ये प्रक्रिया शुरू हुआ और 1 अगस्त को ड्राफ्ट सूची प्रकाशित किया गया। 1 अगस्त से 1 सितंबर तक दावा अथवा सुधार का समय दिया गया।
30 सितंबर को फाइनल मतदाता सूची रिलीज की गई। अगर अभी भी कोई त्रूटि रह गई है, तो जिलाधिकारी के पास अपील की जा सकती है। 22 साल बाद वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण किया गया।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। बिहार में दो फेज में वोटिंग होंगे। पहला फेज 6 नवंबर 2025 और दूसरा फेज 11 नवंबर 2025 को वोट डाले जाएँगे। जबकि 14 नवंबर को नतीजे आएँगे। पहले चरण में 121 सीटों को शामिल किया गया है, जबकि दूसरे चरण में 122 सीटों पर वोट पड़ेंगे।
पहले फेज में 18 जिलों के 121 सीटें शामिल
पहले फेज में जिन जिलों में चुनाव होंगे, वे हैं- गोपालगंज, समस्तीपुर, सिवान, पटना, बक्सर,सारण, दरभंगा, सहरसा, वैशाली, मधेपुरा, खगड़िया, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, भोजपुर और बेगूसराय। इस फेज में 18 जिलों के 121 सीटों पर वोटिंग होगी। इसके लिए नोटिफिकेशन 10 अक्टूबर को जारी कर दी जाएगी। नामांकन करने की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर होगी। 20 अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। जबकि 6 नवंबर को वोट डाले जाएँगे।
दूसरे फेज में जिन जगहों पर वोट पड़ेंगे, वे हैं- गया, जहानाबाद, अलवर, शिवहर, जमुई, औरंगाबाद, रोहतास, अररिया, बाँका, कटिहार, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सिहोर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज, पुर्णिया, नवादा, कैमूर (भभुआ) अहम हैं। इन जगहों के लिए 13 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किए जाएँगे। यहां नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर होगी। उम्मीदवार 23 अक्टूबर तक अपना नाम वापस ले सकता है। इन जगहों में वोटिंग 11 नवंबर को होगी।
7.43 करोड़ मतदाता डालेंगे वोट
निर्वाचन आयोग के मुताबिक बिहार में कुल वोटरों की संख्या 7.43 करोड़ हैं. इनमें करीब 3.92 करोड़ पुरुष, 3.50 करोड़ महिला और 1,725 ट्रांसजेंडर वोटर शामिल हैं। 7.2 लाख दिव्यांग मतदाता और 4.04 लाख 85 वर्ष से अधिक उम्र के सीनियर सिटिजन शामिल हैं। राज्य में करीब 14 हजार 100 साल या उससे अधिक आयु के मतदाता भी हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक 1.63 लाख सर्विस वोटर्स, 1.63 करोड़ युवा मतदाता (20-29 वर्ष) और करीब 14.01 लाख प्रथम बार वोट देने वाले (18-19 वर्ष) मतदाता शामिल हैं. ये सभी आंकड़े 30 सितंबर 2025 तक के हैं।
फेक न्यूज पर नजर रखी जाएगी
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा है कि चुनाव के दौरान किसी तरह की फेक न्यूज पर आयोग की कड़ी नजर होगी। किसी भी तरह के हिंसा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वोटरों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। साथ ही पोलिंग स्टेशन फ्लोर पर बनाए जाएँगे। पोलिंग स्टेशन से 100 मीटर की दूरी पर उम्मीदवार अपने कैंप लगा सकते हैं। ईवीएम में उम्मीदवारों के कलर फोटो होंगे। चुनाव में पर्यवेक्षक बिहार के बाहर के होंगे
SIR पर बोले मुख्य चुनाव आयुक्त
बिहार में 5 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहा है. आयोग के काम दो चरणों में होते हैं। पहले चरण में मतदाता सूची बनाई जाती है। वहीं दूसरे चरण में सफलतापूर्वक चुनाव कराया जाता है। SIR को लेकर उन्होंने कहा कि 24 जून 2025 को ये प्रक्रिया शुरू हुआ और 1 अगस्त को ड्राफ्ट सूची प्रकाशित किया गया। 1 अगस्त से 1 सितंबर तक दावा अथवा सुधार का समय दिया गया।
30 सितंबर को फाइनल मतदाता सूची रिलीज की गई। अगर अभी भी कोई त्रूटि रह गई है, तो जिलाधिकारी के पास अपील की जा सकती है। 22 साल बाद वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण किया गया।


"
"
" alt="" />
" alt="" />


